25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में एक दिन में रिकार्ड 72 नये संक्रमित मिले

झारखंड में शनिवार को 72 नये कोरोना संक्रमित मिले. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 594 हो गयी है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने की. शनिवार को जमशेदपुर में 43, धनबाद में 13, हजारीबाग में चार,सिमडेगा में चार, गढ़वा व खूंटी में दो-दो, पाकुड़, साहेबगंज, गुमला व पलामू में एक-एक संक्रमित मिले हैं. बताया गया कि जमशेदपुर में एक साथ 43 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो कोरेंटिन में थे.

रांची : झारखंड में शनिवार को 72 नये कोरोना संक्रमित मिले. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 594 हो गयी है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने की. शनिवार को जमशेदपुर में 43, धनबाद में 13, हजारीबाग में चार,सिमडेगा में चार, गढ़वा व खूंटी में दो-दो, पाकुड़, साहेबगंज, गुमला व पलामू में एक-एक संक्रमित मिले हैं. बताया गया कि जमशेदपुर में एक साथ 43 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो कोरेंटिन में थे.

इनके बारे में जानकारी ली जा रही है. वहीं हजारीबाग में चार प्रवासी बताये जा रहे हैं. इसमें एक महिला और तीन पुरुष हैं. महिला दिल्ली से लौटी है और सदर प्रखंड की रहनेवाली है. वहीं दो पुरुष टाटीझरिया के हैं और एक बरकट्ठा का है. तीनों मुंबई से लौटे हैं. सिमडेगा में मिले चार संक्रमितों में तीन पुरुष व एक महिला है. सभी कोरेंटिन में थे.खूंटी जिले में दो नये कोरोना मरीज मिले हैं.

जिसमें एक मुरहू के बुरजू गांव का 32 वर्षीय युवक है. वह मुंबई से लौटा है. वहीं दूसरा रनिया के कराकेल गांव का 27 वर्षीय युवक है. वह महाराष्ट्र के ठाणे से लौटा है. इनके सैंपल 22 मई को जांच के लिए भेजे गये थे. पलामू में मिले एक संक्रमित को भी प्रवासी बताया जा रहा है. पलामू में मिला संक्रमित चैनपुर प्रखंड का है और मुंबई से लौटा है.

गढ़वा में मिले दो केस में एक गढ़वा प्रखंड के दूबे मरहटिया गांव का और दूसरा धुरकी प्रखंड के टाटीडिरी गांव का है. दोनों ही प्रवासी हैं.धनबाद में मिले 13 संक्रमित भी कोरेंटिन में थे. पाकुड़ में भी एक संक्रमित प्रवासी है. अब तक अछूते रहनेवाले साहेबगंज जिले में भी एक संक्रमित मिला है. इसके साथ ही झारखंड के 24 जिलों में कोरोना संक्रमण का मामला मिल चुका है. झारखंड में मरीजों का ग्रोथ रेट सात प्रतिशत पर पहुंच गया है, जबकि भारत में ग्रोथ रेट 4.80 प्रतिशत है.

शनिवार को 40 मरीज स्वस्थ हुएशनिवार को भले ही 41 कोरोना संक्रमित मिले हैं, पर इसी दिन 40 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो गये. झारखंड में अब तक मिले 563 मामलों में छह की मौत हो चुकी है और 256 लोग स्वस्थ हो गये हैं.

राज्य में इस समय एक्टिव केस 332 हैं. 2666 सैंपल की हुई जांचशनिवार को 2666 सैंपल की जांच हुई है. जिसमें 1757 सैंपल सरकारी लैब में जांच हुई है और 40 संक्रमित पाये गये हैं. वहीं 909 सैंपल की जांच निजी लैब में हुई है और एक संक्रमित पाया गया है. राज्यभर में अबतक 76100 सैंपल लिये जा चुके हैं, जिनमें 62916 सैंपल की जांच हो चुकी है. अभी राज्य में 13184 सैंपल बैकलॉग में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें