Republic Day 2021, Jharkhand News, Ranchi News, रांची : गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगी. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड की उप राजधानी दुमका में सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे.
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान को तिरंगे के रंग से रंग दिया गया है. समारोह के सफल आयोजन को लेकर दिन भर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की सक्रियता काफी देखी गयी. इसके पहले रविवार (24 जनवरी, 2021) को जवानों ने फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया.
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस बार समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. केवल जवानों के 9 प्लाटून परेड करेंगे. वहीं, 3 बैंड पार्टी देशभक्ति गीतों का धुन बिखरेंगे. इस समारोह में कोरोना गाइडलाइन का पूरी से पालन किया जायेगा. सोशल डिस्टैंसिंग के साथ-साथ लोगों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा.
Also Read: Republic Day 2021 : झारखंड के पंचायतों में कार्यकारी समिति प्रमुख नहीं कर पायेंगे झंडोत्तोलन, जारी हुआ आदेश
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पिछले कई दिनों से राजधानी रांची में पुलिस प्रशासन काफी चुस्त-दुरुस्त हो गयी है. वाहनों की चेकिंग समेत होटल में ठहरे लोगों की जांच-पड़ताल की जा रही है. वहीं, मंगलवार (26 जनवरी, 2021) को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों की शहर में इंट्री नहीं होगी. वहीं, छोटे वाहनों के लिए भी रूट निर्धारित की गयी है.
वहीं, उपराजधानी दुमका में भी गणतंत्र दिवस के सफल संचालन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका पहुंच गये हैं. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने सैकड़ों फरियादियों से उनकी समस्या सुन कर यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया.
Posted By : Samir Ranjan.