23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड के इन अफसरों को किया सम्मानित, जानें उनके भाषण की कुछ बड़ी बातें

रांची के मोराबादी मैदान में रमेश बैस ने झंडोत्तोलन किया. जिसमें उन्होंने राज्य के कई अफसरों को सम्मानित किया. इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कई अहम बातें कही. पेश हैं उनके भाषण के कुछ अंश

रांची : राजधानी रांची के मोराबादी मैदान पर आज गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया था. जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेश बैस मौजूद थे. इस दौरान वहां पर मौजूद सभी लोगों को उत्साह देखते ही बन रहा था. सबसे पहले उन्होंने झंडोत्तलन किया. उसके बाद उन्होंने परेड की सलामी ली. जिसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए बेहद खास है. संविधान की वजह से आज हमने आजादी के उद्देश्यों और आदर्शों हासिल करने में सफलता पायी है.

उन्होंने मौजूदा सरकार के कार्यों की बखान करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने विगत दो सालों में कई उपलब्धियों को छुआ है और सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास किया है. हमारा निरंतर प्रयास है कि हम झारखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में ले जाएं. तो आईये जानते हैं राज्यपाल के द्वारा कही गयी 10 बड़ी बातें.

भाषण की बड़ी बातें

1. सरकार ने साल 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित किया था और तमाम परीक्षा नियमावलियों में बदलाव किया है. और इसे भरने की कवायद शुरू कर दी गयी है.

2. सरकार ने कुपोषण की समस्या को कम करने के लिए 1000 दिनों की योजना शुरू की है. सभी महिलाओ को ससख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

3. सरकार लगातार प्रयासरत है कि शिक्षा का स्तर को ऊंचा किया जाये. इसके लिए हमने 80 उत्कृष्ट विद्यालयों और 325 प्रखंड स्तरीय लीडर स्कूलों के साथ-साथ 4091 ग्राम पंचायत स्तरीय आदर्श विद्यालयों को विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं.

4. राज्य में कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए नयी पहल जारी है. इसी दिशा में सरकार ने भीड़ हिंसा रोकथाम और मॉब लिंचिंग विधेयक पारित किया है

5. झारखंड को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में पहचान दिलाने के लिए नई पर्यटन नीति लागू की गई है.

राज्य़पाल रमेश बैस ने इस मौके पर रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा सहित 12 पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों को पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया तो वहीं एक हवलदार को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला.

इन्हें मिला पुलिस वीरता पदक

सुरेंद्र कुमार झा (एसएसपी),

दीपक कुमार (एएसपी),

विभाष तिर्की (सहायक समादेष्टा),

हेमंत कुमार चौधरी (सिपाही),

अजीत कुमार (सिपाही),

संजीव कुमार सिंह (सिपाही),

शंभू कुमार सिंह (एसडीपीओ),

विमलेश कुमार त्रिपाठी (डीएसपी),

जुरेंद्र सोय (हवलदार),

शशि रंजन कुमार पांडेय (सिपाही),

राजेश कुमार साहू (सिपाही)

तासादुक अंसारी (सिपाही)

इन्हें मिला राष्ट्रपति पुलिस मेडल

हवलदार बैद्यनाथ ठाकुर (झारखंड जगुआर)।

इन्हें बेहतर अनुसंधान के लिए गृह मंत्री मेडल दिया गया

मणिभूषण प्रसाद (वर्ष 2018 में तत्कालीन इंस्पेक्टर सीआइडी),

परमेश्वर प्रसाद (वर्ष 2019 में तत्कालीन डीएसपी मुख्यालय लोहरदगा),

नीरज कुमार (वर्ष 2020 में तत्कालीन डीएसपी मुख्यालय वन, रांची

पुष्पराज कुमार (वर्ष 2020 में तत्कालीन सब इंस्पेक्टर खूंटी)

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें