रांची : कोरोना (coronavirus) पर काबू पाने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक और संस्थान रिसर्च (research on coronavirus) कर रहे हैं. इस कड़ी में रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) भी रिसर्च करने की तैयारी कर रहा है. यह रिसर्च विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग में किया जायेगा. इसके लिए बीएयू (BAU) और रिम्स (RIMS) का सहयोग लिया जाएगा. इसकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा. स्वीकृति मिलने के बाद इसे मूर्त रूप दिया जायेगा.
Also Read: Breaking News: देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा एक हजार पार, कुल मामले 31332
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर सरकार और डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी को भेजा जायेगा. इसके लिए दो और संस्थानों का सहयोग लिया जायेगा. इनमें बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (कांके) का वेटनरी विभाग और रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची) शामिल हैं. रिसर्च के लिए रांची विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग के पास लैब है, लेकिन कुछ और संसाधनों की जरूरत होगी तो इसके लिए प्रपोजल में उल्लेख कर सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू किया जायेगा.
Also Read: Lockdown में ‘बिग बॉस 2’ विनर आशुतोष कौशिक ने घर की छत पर रचाई शादी, चार लोग हुए शामिल
विश्वभर के विश्वविद्यालयों में कोरोना को लेकर रिसर्च किये जा रहे हैं. ऐसे में झारखंड में पर्याप्त संख्या में लैब व एक्सपर्ट की टीम होने के बावजूद अब तक इस दिशा में किसी विवि द्वारा पहल नहीं की गयी है. रांची विश्वविद्यालय के इस कदम से रिसर्च वर्क में लगे विद्यार्थियों, शिक्षकों और एक्सपर्ट को खुद के काम को निखारने का अवसर मिलेगा.