19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैक ने जारी किया 9वीं बोर्ड का रिजल्ट, छात्र ऐसे देख सकेंगे परिणाम

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आज 9वीं कक्षा का रिजल्ट एक बजे जारी किया गया. इस परीक्षा में करीब 4.22 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. 21 व 22 जनवरी 2020 को 9वीं की परीक्षा खत्म हुई थी. इसके बाद कॉपियों की जांच कर 20 मार्च को रिजल्ट घोषित किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका था.

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आज 9वीं कक्षा का रिजल्ट एक बजे जारी किया गया. इस परीक्षा में करीब 4.22 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. 21 व 22 जनवरी 2020 को 9वीं की परीक्षा खत्म हुई थी. इसके बाद कॉपियों की जांच कर 20 मार्च को रिजल्ट घोषित किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका था.

जैक ने जारी किया रिजल्ट

झारखंड एके‍डमिक काउंसिल (जैक) द्वारा कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर एक बजे जारी किया गया. जैक सभागार में नौवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. इस परीक्षा में 4.22 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. लॉकडाउन के कारण रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सका था.

20 मार्च को ही घोषित होना था रिजल्ट

झारखंड में नौवीं कक्षा का रिजल्ट 20 मार्च को ही जारी किया जाना था, लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन के कारण रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया जा सका था. 21 व 22 जनवरी 2020 को ही नौवीं की परीक्षा खत्म हो गयी थी. इसके बाद कॉपी जांच कर रिजल्ट की तैयारी पूरी कर ली गयी थी.

छात्र ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

झारखंड एके‍डमिक काउंसिल (जैक) की आधिकारिक वेबसाइट ( www.jac.nic.in ) पर जाकर नौवीं कक्षा के छात्र रिजल्ट देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें लॉग इन करना होगा. इसके बाद होम पेज पर जाकर Class 9th Exam Result पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नाम, जन्मतिथि एवं अनुक्रमांक समेत पूरी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद सबमिट बटन क्लिक करते ही रिजल्ट सामने आ जायेगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें