22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सबसे अधिक हादसे सीधी सड़क पर, 89 फीसदी इस वजह से

डेंजर ड्राइविंग के कारण चार प्रतिशत, शराब पीकर गाड़ी चलाने से एक प्रतिशत, गलत साइड से गाड़ी चलाने में पांच प्रतिशत व गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करने से एक प्रतिशत दुर्घटनाएं होती हैं.

राज्य में हर रोज सड़कों पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. परिवहन विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आयी है कि झारखंड में सीधी सड़कों पर सर्वाधिक 67 प्रतिशत हादसे होते हैं. वहीं ओवर स्पीड के कारण 89 प्रतिशत दुर्घटनाएं हाेती हैं. जबकि कुल सड़क हादसों का 42 प्रतिशत नेशनल हाइवे पर, 12 प्रतिशत स्टेट हाइवे पर और अन्य सड़कों पर 46 प्रतिशत सड़क हादसे होते हैं.

इसी तरह घुमावदार सड़क पर 18 प्रतिशत, ब्रिज पर दो प्रतिशत, सड़क में गड्ढों के कारण एक प्रतिशत, तिराहे पर छह प्रतिशत, दोराहे पर दो प्रतिशत, चौराहे पर दो प्रतिशत, गोलचक्कर पर एक प्रतिशत और सिंगल रास्ते से एनएच पर मिलनेवाला जंक्शन पर एक प्रतिशत सड़क हादसे होते हैं. इसी तरह डेंजर ड्राइविंग के कारण चार प्रतिशत, शराब पीकर गाड़ी चलाने से एक प्रतिशत, गलत साइड से गाड़ी चलाने में पांच प्रतिशत व गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करने से एक प्रतिशत दुर्घटनाएं होती हैं.

सुरक्षा मानकों की बात करें, तो हेलमेट नहीं पहनने के कारण 78 प्रतिशत लोगों की मौत राज्य में हर साल होती है. जबकि हेलमेट पहनने के बाद भी 22 प्रतिशत लोगों की मौत होती है. इसी तरह वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं पहनने से 79 प्रतिशत लोगों की जान जाती है. वहीं 21 प्रतिशत लोगाें की मौत सीट बेल्ट लगाने के बाद भी किसी न किसी वजह से हो जाती है. वर्ष 2023 में जनवरी से मई तक 2293 सड़क हादसे हुए हैं. इसमें 1864 लोगों की मौत हुई है और 1586 लोग घायल हुए हैं.

दोपहिया वाहन से सर्वाधिक 33 प्रतिशत सड़क हादसे

झारखंड में कुल सड़क हादसों का 33% हादसा दो पहिया वाहनों के कारण होता है. इसी तरह कार, वैन, जीप व टैक्सी से 18%, ऑटो से 4%, ट्रक व लॉरी से 17%, हैवी व्हीकल से 4%, मालवाहक टेंपो व ट्रैक्टर से 7%, साइकिल से 3% व अन्य वजहों से 11% सड़क हादसे होते हैं.

किस उम्र के लोगों की कितनी मौत

सड़क हादसे में 25 से 35 वर्ष के 23% लोगों की सर्वाधिक मौत होती है. इसी तरह 18 से 25 वर्ष की उम्र वाले 19%, 35 से 45 वर्ष वाले 19%, 45 से 60 उम्र वाले 12%, 60 से अधिक उम्र वाले 4% व 18 से कम उम्र वाले 7% लोगों की हर साल मौत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें