18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Safety Month 2021 : सावधान ! नाबालिग को गाड़ी दी, तो अभिभावकों को हो सकती है जेल

Road Safety Month 2021, Ranchi News, रांची न्यूज : रांची के जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने कहा है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए नहीं दें. अगर वे वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो अभिभावक पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कार्रवाई के रूप में 25,000 रुपये का जुर्माना या तीन साल का कारावास या उनके वाहन के रजिस्ट्रेशन को रद्द भी किया जा सकता है.

Road Safety Month 2021, Ranchi News, रांची न्यूज : रांची के जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने कहा है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए नहीं दें. अगर वे वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो अभिभावक पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कार्रवाई के रूप में 25,000 रुपये का जुर्माना या तीन साल का कारावास या उनके वाहन के रजिस्ट्रेशन को रद्द भी किया जा सकता है.

32वां सड़क सुरक्षा माह के तहत रांची जिले में लोगों के बीच रोको-टोको जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश के नेतृत्व में पिस्का मोड़ एवं हेहल क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया. सड़क सुरक्षा माह की थीम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अनुसार लोगों को जागरूक किया गया.

रांची डीटीओ ने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें. यही नहीं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें. ओवरलोडिंग से बचें. कभी भी शराब पीकर वाहन नहीं चलायें. इधर, मोरहाबादी में लगने वाले हाट बाजार के निकट नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सुरक्षित रूप से वाहन चलाने के लिए जागरूक किया गया.

Also Read: National Girl Child Day 2021 : झारखंड में आज भी लैंगिक भेदभाव की शिकार हो रही हैं बेटियां, 12 फीसदी युवतियां कम उम्र में बन जाती हैं मां

डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश के नेतृत्व में शनिवार को पंडरा थाना क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान छोटे-बड़े 100 वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान वाहन के कागजात एवं ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गयी. इस दौरान 11 वाहनों से बतौर जुर्माना 67,000 रुपये वसूले गये. श्री प्रकाश ने कहा कि गाड़ी चलाने के दौरान जरूरी कागजात जरूर रखें, ताकि किसी तरही की परेशानी नहीं हो.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime Latest News : साइबर क्राइम के लिए देशभर में कुख्यात जामताड़ा को कलंक से मिलेगी मुक्ति, सामुदायिक पुस्तकालय से ऐसे बदल रही तस्वीर

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें