16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के कई जिलों की सड़कें होंगी एकदम चकचक, कैबिनेट ने 450 करोड़ रुपये की हाइवे प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

झारखंड कैबिनेट ने राज्य के विभिन्न जिलों की सड़कों को चकचक करने के लिए 450 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. हाइवे प्रोजेक्ट के तहत कई जिलों में नये सिरे से सड़कें बनेंगी. इसके लिए ग्रामीण निर्माण विभाग से इसे सड़क निर्माण विभाग को स्थानांतरित कर दिया गया.

Jharkhand News (रांची) : झारखंड कैबिनेट ने राज्य के विभिन्न जिलों में हाइवे प्रोजेक्ट के तहत 450 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव समेत कुल 27 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी है. हाइवे प्रोजेक्ट के लिए 450 करोड़ की स्वीकृति के बाद राज्य के कई जिलों की सड़कें चकाचक हाेंगी.

झारखंड कैबिनेट की बिफ्रिंग करते हुए बताया गया कि इन परियोजनाओं में से अधिकांश को ग्रामीण निर्माण विभाग से पथ निर्माण विभाग को स्थानांतरित कर दिया गया था. इसके तहत जामताड़ा जिले में जहां 63.75 करोड़ रुपये की परियोजना है, वहीं पलामू जिले के लिए 88.46 करोड़ रुपये की अन्य परियोजना को मंजूरी दी गयी है.

इसके अलावा रांची, लातेहार, चतरा, पाकुड़, दुमका और जामताड़ा जिलों के लिए अन्य परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गयी है. इसके तहत रांची जिला के बोड़ा खुकड़ा मांगर से टांगर बसली पथ पर 15 किलोमीटर से अधिक कुरकुरा मार्ग को पथ निर्माण विभाग की ओर से 35 करोड़ 15 लाख रुपये खर्च नये सिरे से बनाया जायेगा.

Also Read: Sarkari Jobs News : झारखंडी युवाओं को नौकरी में तवज्जो पर कैबिनेट की मुहर, JSSC लेगा सिर्फ एक परीक्षा

जामताड़ा जिले के नाला से चिलपाड़ा मोड़ तक करीब 21 किलोमीटर अफजलपुर मार्ग को 63 करोड़ 75 लाख 77 हजार रुपये की राशि खर्च कर बनाने की मंजूरी दी गयी है. वहीं, जिले के जुमनमोड़ स्थित एडीबी रोड पर लुधरिया मोड़ तक 12 किलोमीटर की सड़क को नये सिरे से 39 करोड़ 92 लाख रुपये से बनाये जायेंगे.

पलामू जिला के सलटुआ मोड़ लोहारसेवी रामकंडा के 21.11 किलोमीटर सड़क को नये सिरे से 88 करोड़ 46 लाख से अधिक खर्च बनाया जायेगा. चतरा से गुजरने वाली NH 100 पुलिस लाइन से नवाडीह सड़क जिसकी लंबाई 17.06 किलोमीटर है, इसे बनाने में 38 करोड़ 91 लाख रुपये खर्च होंगे.

पाकुड़ जिला के सिंभूर राधानगर नरहटी होते हुए जाने वाली 23.04 किलोमीटर तक की सड़क के निर्माण के लिए 78 करोड़ 5 लाख रुपये खर्च होंगे. वहीं, इस जिला के राजदाहा फुल गिझरी पथ के 11.26 किलोमीटर की सड़क को नये सिरे से बनाने के लिए 41 करोड़ 64 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.

Also Read: झारखंड के आठ हजार किसानों को सब्सिडी पर मिलेगा सोलर पंप, सिर्फ चार प्रतिशत ही राशि का करना होगा भुगतान

दुमका के गरडीह, NH 114 के सरडीहा तक के 8.88 किलोमीटर की सड़क को 33 करोड़ 24 लाख रुपये खर्च करने की स्वीकृति झारखंड कैबिनेट ने दी है. वहीं, लातेहार जिला के बरवाडीह स्थित कुठारपथ की कुल लंबाई 7.02 किलोमीटर की सड़क को नये सिरे से बनाने के लिए 34 करोड़ 85 लाख रुपये से अधिक खर्च होंगे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें