19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RRDA और रांची नगर निगम ने नक्शा पास करने का काम शुरू किया, आर्किटेक्ट को दिया गया ये निर्देश

मंगलवार को निगम की नक्शा शाखा में कई आवेदक पहुंचे और नक्शा पास होने से संबंधित जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि आर्किटेक्ट के पास ही समस्याओं का समाधान हो जायेगा

आरआरडीए और नगर निगम ने भवनों का नक्शा पास करने का काम शुरू कर दिया है. दोनों ही जगहों पर करीब 420 नक्शा जमा थे, जिन्हें आर्किटेक्ट को वापस भेजकर नये सिरे से उसे जमा करने के लिए कहा गया है. आर्किटेक्ट द्वारा नये सॉफ्टवेयर में नक्शा को ऑटो रन कराकर चेक करने के बाद दोबारा जमा किया जा रहा है, ताकि इसे पास करने में तकनीकी समस्या नहीं आये.

इधर नक्शा की जानकारी लेने के लिए मंगलवार को निगम की नक्शा शाखा में कई आवेदक पहुंचे और नक्शा पास होने से संबंधित जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि आर्किटेक्ट के पास ही समस्याओं का समाधान हो जायेगा. कार्य के लिए कार्यालय में आने की जरूरत नहीं है. नक्शा स्वीकृति होने पर उसकी सूचना ऑनलाइन ही मिल जायेगी.

कचरा यूजर चार्ज देकर खुद से करें सत्यापन

रांची नगर निगम ने क्षेत्र में घरों से कचरा यूजर चार्ज वसूलने का काम नेटविंड सॉफ्टलेब्स एजेंसी को दिया है. एजेंसी लोगों से शुल्क वसूल कर उन्हें रसीद भी देती है. लेकिन फर्जीवाड़ा की आशंका से लोग शुल्क का भुगतान नहीं कर रहे हैं. इसे देखते हुए उप प्रशासक रजनीश कुमार ने आम सूचना जारी की है.

इसमें श्री कुमार ने कहा है कि अगर लोगों को लगता है कि रसीद सही है या नहीं, तो वह इसका सत्यापन घर बैठे भी कर सकते हैं. इसके लिए वह वेस्ट यूजर चार्ज पोर्टल indiaswm.in पर जाकर अपनी ट्रांजेक्शन संख्या अंकित करते हुए वेरिफाइ कर सकते हैं. अगर भुगतान का समय पर सत्यापन नहीं होता है, तो नागरिक अपने भुगतान की रसीद को संलग्न करते हुए निगम कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं.

15 अगस्त के बाद इस्लाम नगर के बेघर फ्लैट में होंगे शिफ्ट

इस्लाम नगर के बेघर 15 अगस्त के बाद इस्लाम नगर में निर्मित फ्लैट में शिफ्ट होंगे. लाभुकों को नये आवास में शिफ्ट करने को लेकर मंगलवार को निगम ने आम सूचना जारी की है. इसमें सभी लाभुकों से कहा गया है कि वह अपने-अपने 50 हजार की अंशदान राशि का पूरा भुगतान जल्द से जल्द करें, जिससे उन्हें फ्लैट का आवंटन कर गृह प्रवेश कराया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें