14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samford Hospital : फिर विवादों में सैम्फोर्ड अस्पताल, किडनी चोरी की शिकायत, पुलिस कर रही है जांच

कोकर चौक स्थित सैम्फोर्ड अस्पताल में रविवार को इलाज के दौरान हजारीबाग निवासी मोहम्मद गुलजार की मौत हो गयी. यह सूचना मिलने के बाद परिजनों ने सिर की जगह पेट का ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया

रांची : कोकर चौक स्थित सैम्फोर्ड अस्पताल में रविवार को इलाज के दौरान हजारीबाग निवासी मोहम्मद गुलजार की मौत हो गयी. यह सूचना मिलने के बाद परिजनों ने सिर की जगह पेट का ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया. परिजनों का कहना था कि जब सिर का आॅपरेशन हुआ था, तो पेट में चीरा आखिर क्यों लगा है? चीरा लगाने से यह संदेह है कि किडनी निकाली गयी है. हंगामा की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया गया.

Also Read: कांग्रेस व जेएमएम के बोर्ड लगी गाड़ी से हथियार व भारी मात्रा में शराब जब्त

वहीं, मामले में मृतक के भाई मोहम्मद मुख्तार ने सदर थाने में किडनी निकालने का शक जाहिर करते हुए लिखित शिकायत की है. सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराने की अनुशंसा की है.

पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी करने का भी अनुरोध किया गया है. पुलिस का कहना है कि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये शव अपने साथ ले जाना चाहते थे, लेकिन किडनी चोरी का आरोप लगाया है. वहीं, मृतक सड़क दुघर्टना में घायल होकर अस्पताल मेें भर्ती हुआ था, इसलिए पोस्टमार्टम जरूरी है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

Also Read: Jharkhand Sarkar Web Portal : आमलोगों के लिए खुलेगा झारखंड सरकार का वेब पोर्टल, सरकार को सुझाव के साथ दर्ज करा सकेंगे शिकायतें

क्या है मामला : मोहम्मद मुख्तार ने बताया कि उसका भाई सड़क दुघर्टना मेें घायल हो गया था. सिर में चोट लगने की वजह से सैम्फोर्ड अस्पताल में 18 सितंबर की सुबह भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि सिर में गंभीर चोट है, जिससे ब्रेन हैम्ब्रेज हो गया है. रविवार की दोपहर में भाई की मौत हो गयी. अस्पताल में करीब 36 घंटे तक इलाज चला. ऑपरेशन के लिए 1.60 लाख रुपये लिये गये. वहीं, दो दिन में 2.70 लाख रुपये का बिल दिया गया. परिजनों का आरोप- सिर में लगी थी चोट, पेट का किया गया ऑपरेशन

  • मृतक के भाई मुख्तार ने सदर थाने में किडनी निकाले जाने के शक में लिखित शिकायत की

  • पुलिस ने रिम्स भेजा शव, मेडिकल बोर्ड की देखरेख में पोस्टमार्टम करने की अनुशंसा की गयी

मरीज के सिर में चोट लगने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. मरीज के सिर में ज्यादा चोट लगने से सेरेब्रल इडिमा हो गया था, जिसका ऑपरेशन बेहद जरूरी था. सिर के स्कल बोन को बोन बैंक में रखा गया है, जिसका उपयोग दूसरी सर्जरी में किया जाता.

Also Read: धनबाद में 1,02,048 लोगों ने पीएम कृषि सम्मान निधि के लिए आवेदन दिया, 76,198 की जांच, 67,550 निकले फर्जी

सूई से पेट में मार्किंग की गयी थी, चीरा नहीं लगाया गया था. इसी दौरान मरीज की मौत हो गयी. किडनी निकालने का आरोप पूरी तरह निराधार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब स्पष्ट हो जायेगा. मरीज के परिजनों को 50 हजार रुपये की छूट भी दी गयी.

-डॉ घनश्याम सिंह, मेडिकल डायरेक्टर, सैम्फोर्ड अस्पताल

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें