16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद खेल महोत्सव: 17 फरवरी से रांची के खेलगांव में होगा आयोजन, 20 जनवरी से रजिस्ट्रेशन, बोले MP संजय सेठ

सांसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर संबंधित क्षेत्रों के विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क किया जाएगा. इसके साथ ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों के खिलाड़ी अधिक से अधिक भाग लें, इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाना है. 17, 18 और 19 फरवरी को रांची के खेलगांव में आयोजन होना है.

Sansad Khel Mahotsav 2023: सांसद खेल महोत्सव को लेकर मंगलवार को रांची के सांसद संजय सेठ के अरगोड़ा स्थित केंद्रीय कार्यालय में बैठक हुई. इसमें महोत्सव के आयोजन सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. यह निर्णय लिया गया कि रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र रांची, हटिया, कांके, खिजरी, ईचागढ़, सिल्ली क्षेत्रों के खिलाड़ियों को इस महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी, जो 5 फरवरी तक चलेगी. 17, 18 और 19 फरवरी को रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होना है.

रांची के खेलगांव में होना है आयोजन

सांसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर संबंधित क्षेत्रों के विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क किया जाएगा. इसके साथ ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों के खिलाड़ी अधिक से अधिक भाग लें, इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाना है. 17, 18 और 19 फरवरी को रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में 2000 से अधिक खिलाड़ियों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है. खेल महोत्सव में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, वुशू, कबड्डी, योगासन व बैडमिंटन जैसे खेलों को स्थान दिया गया है.

खिलाड़ियों को नया मंच देना है

सांसद श्री सेठ ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव खिलाड़ियों को नया मंच देने, उनका उत्साहवर्धन करने और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर खिलाड़ियों की नई पौध तैयार करने का एक माध्यम है. मुझे विश्वास है कि इस महोत्सव से निखर कर बड़ी संख्या में खिलाड़ी देश और विदेश में अपनी प्रतिभाओं का बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. सांसद श्री सेठ ने बताया कि खेल महोत्सव की तैयारियों व इसके व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी दी गई हैं. हमारा लक्ष्य है कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से भी अधिक से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग ले सकें.

Also Read: कोमालिका बारी : तीरंदाज बिटिया के लिए गरीब पिता ने बेच दिया था घर, अब ऐसे देश की शान बढ़ा रही गोल्डन गर्ल

20 फरवरी से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

खेल महोत्सव को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी, जो 5 फरवरी तक चलेगी. इस दौरान बहुत जल्द विभिन्न खेलों से जुड़े लोगों का संपर्क सूत्र भी जारी किया जाएगा. इसके माध्यम से भाग लेने वाले खिलाड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र के सांसद समाधान केंद्रों के माध्यम से भी खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि करा सकते हैं. सांसद ने कहा कि 3 दिनों तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में सभी खिलाड़ियों के रहने, उनके भोजन की व्यवस्था भी समिति के द्वारा की जाएगी. सांसद खेल महोत्सव एक ऐतिहासिक आयोजन होगा, जिसमें हर नागरिक और हर ग्रामीण का सहयोग अपेक्षित है. सांसद ने बड़ी संख्या में लोगों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया है.

Also Read: बिकती बेटियां: बचपन छीन खेलने-कूदने की उम्र में बच्चियों की जिंदगी बना दे रहे नरक, कैसे धुलेगा ये दाग ?

नवोदित खिलाड़ियों को मिलेगा मार्गदर्शन

श्री सेठ ने बताया कि झारखंड के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से संपर्क किया जा रहा है और इस महोत्सव में हम उन्हें भी सम्मानित करेंगे. उनका मार्गदर्शन नवोदित खिलाड़ियों को मिल सके, यह भी प्रयास होगा. इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद और महोत्सव के संयोजक अजय मारू, संदीप वर्मा, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के मधुकांत पाठक, शिवेंद्र कुमार दुबे, चंचल भट्टाचार्य, श्रीदेव सिंह, रमेंद्र कुमार मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें