12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद सांस्कृतिक महोत्सव: गीत-नृत्य से भव्य आगाज, पूर्व सीएम रघुवर दास ने संस्कृति के संरक्षण लिए बताया अहम

पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से झारखंड की संस्कृति को मजबूती मिलती है. युवाओं के बीच इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से हम झारखंड की कुछ लोक कलाओं को अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.

रांची: गीत-नृत्य के साथ तीन दिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की विधिवत शुरुआत गुरुवार को आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में की गयी. दीप प्रज्वलित कर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि रघुवर दास ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति कभी नहीं भूलनी चाहिए. इस तरह के कार्यक्रम से झारखंड की संस्कृति युवाओं के बीच जीवित रहेगी. रांची के सांसद संजय सेठ ने इस आयोजन के माध्यम से बहुत बड़ी पहल की है. झारखंड वैसे भी समूह में विश्वास रखता है. इसी विश्वास को बनाए और बढ़ाए रखने के लिए इस तरह से सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन बहुत आवश्यक है.

श्री दास ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से झारखंड की संस्कृति को मजबूती मिलती है. युवाओं के बीच इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से हम झारखंड की कुछ लोक कलाओं को अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व सांसद महेश पोद्दार, रांची के विधायक सीपी सिंह, कांके विधायक समरी लाल, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, पद्म श्री मुकुंद नायक, मधु मंसूरी हंसमुख, विधायक रामकुमार पाहन, आरती कुजूर, संजीव विजयवर्गीय, राकेश कुमार, विनय कुमार जायसवाल, किशोर मंत्री, प्रेम मित्तल, केके गुप्ता, बरुण साहू, बलराम सिंह, गार्गी मलकानी, अजय मालानी, मनपुरन नायक, राजाराम महतो, सुरेंद्र महतो, धीरज महतो, मुकेश काबरा, राजश्री जयंती, नरेंद्र सिंह, रोमित नारायण, मुनचुन राय, रमेश सिंह, रोशनी खलखो, नकुल तिर्की समेत अन्य मौजूद रहे.

Undefined
सांसद सांस्कृतिक महोत्सव: गीत-नृत्य से भव्य आगाज, पूर्व सीएम रघुवर दास ने संस्कृति के संरक्षण लिए बताया अहम 2
Also Read: IAS छवि रंजन की गिरफ्तारी के बहाने हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे बाबूलाल मरांडी, नियोजन नीति व अपराध पर क्या बोले?

सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा और बाबूलाल मरांडी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के तीसरे दिन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं अन्नपूर्णा देवी रहेंगी. उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर तीसरे दिन के कार्यकर्म में शामिल हो सकते हैं. रांची के चार अलग-अलग सभागारों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.

इधर, रांची के पूर्व डीसी छविरंजन की गिरफ्तारी पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. वे कहते हैं कि अब जनता ये कह रही है कि हेमंत सोरेन ने 2019 में जो सरकार बनाई है, वह भ्रष्टाचारियों के लिए, भ्रष्टाचारियों के द्वारा और भ्रष्टाचारियों की सरकार बनी है. 2007-08 में भी आपने देखा कि मुख्यमंत्री-मंत्री जेल गए थे. एक बार फिर से ऐसा ही हो रहा है. ऐसे में आने वाले समय में और अधिकारी जेल जाएंगे और आगे जब-जब इनकी सरकार बनेगी तब-तब ऐसा ही होगा. वह आगे कहते हैं कि पूरे मामले की तह तक जाने की जरूरत है. आखिर अधिकारी किसके संरक्षण में फल-फूल रहे हैं.

आज की इस प्रतियोगिता में ग्रुप सॉन्ग जूनियर के विजेता

प्रथम पुरस्कार दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्विताय पुरस्कार सरला बिरला पब्लिक स्कूल एवं तृतीय पुरस्कार आचार्य कुलम

ग्रुप सॉन्ग सीनियर

प्रथम तृताल, द्वितीय बन्दिश एवं तृतीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी

क्लासिक ग्रुप डांस जूनियर

प्रथम राजश्री पांडा एंड ग्रुप, द्वितीय सुप्रिया राज एंड ग्रुप एवं तृतीय निपुण निखर एंड ग्रुप

क्लासिक ग्रुप डांस सीनियर

प्रथम अर्चना वर्मा एंड ग्रुप, द्वितीय सृष्टि प्रियदर्शनी एंड ग्रुप एवं तृतीय युक्ति प्रिया उरांव एंड ग्रुप

जनजातीय नृत्य प्रतियोगिता

प्रथम मनोरंजन कला संगम सरसा साईं ग्राम, द्वितीय सुचांद महतो एवं तृतीय सोमा मुंडा

उद्घाटन सत्र में सांसद संजय सेठ ने कहा कि झारखंड की कला और संस्कृति को देश के पटल पर दिखाने का एक प्रयास किया गया है. झारखंड में कला के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. प्रधानमंत्री के चिंतन को आगे बढ़ाते हुए इस सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिस समाज ने अपनी संस्कृति व अपने विचार छोड़ दिया, वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता है. रांची लोकसभा क्षेत्र स्तरीय इस महोत्सव में रांची, हटिया, सिल्ली, खिजरी, ईचागढ़ और कांके विधानसभा क्षेत्र से 2683 प्रतिभागियों ने भाग लिया है. सांसद श्री सेठ ने बताया कि सांस्कृतिक महोत्सव में 10 विधाओं की प्रतियोगिता हुई जिसमें नवोदित कलाकार अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें