रांची : संत थॉमस स्कूल, धुर्वा ने कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये दान दिये हैं. इस धनराशि का चेक मारथोमा एजुकेशनल सोसायटी, रांची के अध्यक्ष बिशप ग्रेगोरियस मार स्टेफनोस एपिस्कोपा की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एमटीईएस के उपाध्यक्ष रेव. सिबू अब्राहम मैथ्यू एवं सेक्रेटरी राजन वर्गिस ने सौंपा. मुख्यमंत्री ने संत थॉमस स्कूल, धुर्वा के इस नेक कार्य की सराहना की.
Also Read: सूरत से वापस घर आ रहे युवक की रास्ते में हुई मौत, गढ़वा का रहने वाला था मृतक
मौके पर रेव मैथ्यू ने कहा कि संत थॉमस स्कूल बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी रहा है. समाज सेवा के इसी क्रम में मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया गया है. इस लॉकडाउन के दौरान स्कूल की ओर से सखुआ बागान, धुर्वा में सामुदायिक रसोई की योजना भी चलायी जा रही है, जिसके अंतर्गत लगभग 300 से 350 गरीब ग्रामीणों के दैनिक भोजन की व्यवस्था की जा रही है.
साथ ही साथ लगभग 300 जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट भी प्रदान किये जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त स्कूल ने अपने विद्यालय के 90 बस स्टाफ को भी खाद्य सामग्री के पैकेट प्रदान किये. इस विकट परिस्थिति में विगत दो माह से विद्यालय निरंतर जरूरतमंद तथा गरीबों की सेवा में लगा हुआ है.
Posted By : Amlesh Nandan Sinha.