Sarkari Naukri 2021, रांची न्यूज : झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने वैज्ञानिक सहायकों के लिए वैकेंसी निकाली थी, लेकिन सुबह में विज्ञापन प्रकाशन के बाद शाम में उसे रद्द कर दिया गया. आपको बता दें कि कुल 66 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था. आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी दी है कि कार्मिक विभाग के निर्देश के आलोक में वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 का विज्ञापन रद्द किया गया है.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2020 के बाद पहली बार वैज्ञानिक सहायकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन का प्रकाशन किया था. नियमित नियुक्ति के तहत 62 तथा बैकलॉग नियुक्ति के तहत चार पदों, कुल 66 पदों पर नियुक्ति के लिए 11 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया, लेकिन शुक्रवार की देर शाम में आयोग ने उक्त विज्ञापन को रद्द कर दिया.
Also Read: UPSC PT Exam 2021 : यूपीएससी पीटी की परीक्षा कल, रांची में 60 केंद्रों पर होगी परीक्षा, ये है तैयारी
आयोग के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से जारी आवश्यक सूचना में कहा गया है कि कार्मिक विभाग के पत्रांक 6398/8.10.2021 के आलोक में वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के विज्ञापन को रद्द किया जाता है. उल्लेखनीय है कि यह नियुक्ति विज्ञापन झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में प्रकाशित किया गया था.
Posted By : Guru Swarup Mishra