15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार पदों में सबसे ज्यादा रिक्तियां इस जिले में, झारखंड से मैट्रिक इंटर पास करने वाले ही बनेंगे शिक्षक

झारखंड में शिक्षकों के 50 हजार पदों पर भर्तियां होनी है. इसमें सबसे ज्यादा पद पलामू जिले में रिक्त हैं. नियुक्ति के लिए आवेदन भी जिलावार आमंत्रित किया जायेगा. वहीं राज्य से 10 वीं और 12वीं करने वाले लोग ही आवेदन कर सकेंगे.

रांची : झारखंड में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में सहायक आचार्य (शिक्षक) के 50 हजार पदों को जिलावार बांटने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. जिलावार पद वितरण में पलामू को सबसे अधिक पद मिला है. राज्य में कक्षा एक से पांच के लिए 20825 व छह से आठ में 29175 पद सृजित किये गये हैं. पद वितरण के लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के पदाधिकारियों ने जिलाें के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों का संवर्ग जिलास्तरीय होता है. इस कारण पदों को जिलावार बांटा गया है. शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन भी जिलावार आमंत्रित किया जायेगा. नियुक्ति में जिलास्तरीय आरक्षण रोस्टर प्रभावी होगा. नियुक्ति परीक्षा में झारखंड से मैट्रिक व इंटर परीक्षा पास करनेवाले अभ्यर्थी ही शामिल होंगे. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए इस प्रावधान को शिथिल किया गया है. कक्षा एक से पांच में 1906 व छह से आठ में 3182 पद होंगे. दोनों कोटि मिलाकर पलामू में कुल 4734 सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी.

जिलावार           पद 

जिला एक से पांच छह से आठ

बोकारो 891 962

चतरा 958 1524

देवघर 1205 1415

धनबाद 986 1142

दुमका 1411 1829

गढ़वा 833 1008

गिरिडीह 1906 2687

गोड्डा 880 1160

गुमला 767 1160

हजारीबाग 824 1061

जामताड़ा 616 918

खूंटी 455 612

कोडरमा 378 597

लातेहार 634 903

लाेहरदगा 285 429

पाकुड़ 566 783

पलामू 1542 3182

प सिंहभूम 1226 1436

पूर्वी सिंहभूम 910 1226

रामगढ़ 324 429

रांची 1186 1601

साहिबगंज 736 1011

सरायकेला 865 1374

सिमडेगा 439 660

स्कूल और विद्यार्थियों की संख्या को देखा गया 

पद वितरण के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जिलावार पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पद वितरण के लिए जिले में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों की संख्या, शिक्षक व छात्रों की संख्या और शिक्षकों की आवश्यकता का आकलन किया गया. विद्यालयों में नामांकन की स्थिति को देखा गया.

50 फीसदी पद नियुक्ति में आरक्षित 

सहायक आचार्य नियुक्ति में 50 फीसदी पद आरक्षित रहेगा. केंद्र /राज्य प्रायोजित शैक्षणिक योजना के तहत झारखंड सरकार के नियंत्रणाधीन संविदा कर्मियों के लिए 50 फीसदी पद आरक्षित होगा. आरक्षण का लाभ उन्हें मिलेगा, जो नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को न्यूनतम व लगातार दो वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हों. वहीं पारा शिक्षक बीआरपी-सीआरपी को आरक्षण मिलेगा.

उम्र सीमा में भी मिलेगी अभ्यर्थियों को छूट 

अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में भी छूट दी जायेगी. राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों की पिछली नियुक्ति व होनेवाली नियुक्ति परीक्षा के बीच की अंतराल अवधि में एक वर्ष छोड़कर अभ्यर्थियों को उनके लिए निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जायेगी. ऐसे में पिछली नियुक्ति व होनेवाली नियुक्ति के बीच के अंतराल में एक वर्ष को छोड़कर उतने वर्षों की उम्र में छूट मिलेगी.

एक से पांच व छह  से आठ के लिए अलग होगी परीक्षा

कक्षा एक से पांच व छह से आठ के लिए अलग-अलग शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए परीक्षा भी अलग-अलग होगी. परीक्षा में झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी शामिल होंगे. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रत्येक मध्य विद्यालय में तीन स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. राज्य में मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी थी. सभी विद्यालयों में पदों का सृजन भी अब तक नहीं किया गया था.

राज्य में पहली बार मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित पद का सृजन किया गया है. कक्षा एक से पांच तक के लिए कुल 250 अंकों की परीक्षा होगी. कुल प्रश्नों की संख्या भी 250 होगी. कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति के लिए इंटर स्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. कक्षा छह से आठ में भाषा विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय के एक-एक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें