18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: झारखंड में प्लस टू स्कूलों के लिए करीब 1400 टीचर्स के लिए जल्द निकलेगी वैकेंसी

Sarkari Naukri: झारखंड में जल्द ही टीचर्स की वैकेंसी निकलने वाली है. पद सृजन की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी. राज्य के 125 हाईस्कूल को प्लस टू स्कूल में अपग्रेड करने के बाद टीचर्स की जरूरत होगी. इसी के तहत शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

Sarkari Naukri: झारखंड के 125 हाईस्कूल को प्लस टू में अपग्रेड करने के बाद शिक्षकों की जल्द वैकेंसी भी निकलेगी. शिक्षकों के पद सृजन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जायेगी. एक स्कूल में 11 शिक्षकों का पद सृजित होगा. ऐसे में सभी स्कूलों के लिए कुल 1375 शिक्षकों के पद सृजित होंगे. शिक्षकों के पद सृजित होने तक हाईस्कूल के शिक्षक क्लास लेंगे. इसके अलावा स्कूलों में आवश्यकता अनुरूप शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा सकती है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिक्षकों के पद सृजन की प्रक्रिया जल्द पूरी होने की बात कही है.

125 प्लस टू स्कूलों में इस साल शुरू होगी पढ़ाई

बता दें कि राज्य के 125 हाई स्कूल को प्लस टू में अपग्रेड किया गया है. इन स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र 2022-23 से पढ़ाई शुरू होगी. स्कूलों में एडमिशन शुरू करने की अनुमति विभागीय स्तर पर मिल गयी है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने के प्रस्ताव को सहमति दे दी है.

मैट्रिक रिजल्ट के बाद 11वीं में होगा एडमिशन

जिन स्कूलों को प्लस टू में अपग्रेड किया गया है, वहां 2022 की मैट्रिक की रिजल्ट के बाद क्लास 11वीं में एडमिशन लिया जायेगा. इन स्कूलों में इंटरमीडिएट स्तर पर साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स (तीनों फैकल्टी) की पढ़ाई होगी. एक फैकल्टी में 128 स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा.

Also Read: रांची में 17 पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, ज्ञान रंजन बने बरियातू के नये थाना प्रभारी
राज्य में अभी 510 प्लस टू स्कूल है

राज्य के गिरिडीह में सबसे अधिक 22 हाईस्कूल को अपग्रेड किया गया है. राज्य में अभी 510 प्लस टू स्कूल हैं. इनमें 59 स्कूल एकीकृत बिहार के समय के है. वहीं, 171 स्कूलों को 2006-07 में अपग्रेड किया गया था. इसके बाद 2015-16 में 280 हाईस्कूल को प्लस टू में उत्क्रमित किया गया था. अब 125 और हाईस्कूल प्लस टू में अपग्रेड हुए हैं. ऐसे में राज्य में अब प्लस टू स्कूलों की संख्या 635 हो गयी है.

विशेष शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की होगी जांच

स्कूलों में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की जांच की जा सकती है. यह आश्वासन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने उनसे मिलने गये झारखंड विशेष शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को दिया. मंत्री को प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सरकारी स्कूलों में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जिम्मेदारी झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा एक प्राइवेट कंपनी को दी गयी है. कंपनी द्वारा नियुक्ति में मनमानी की जा रही है. नियुक्ति प्रक्रिया में सरकार द्वारा तय प्रावधानों का पालन नहीं किया जा रहा है.

शिक्षकों के पद सृजन की प्रक्रिया जल्द होगी पूरी : शिक्षा मंत्री

इस संबंध में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य के 125 हाईस्कूल को अपग्रेड किया गया है. यहां अगले शैक्षणिक सत्र से नामांकन शुरू हो जायेगा. इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. नये स्कूलों के खुलने से प्लस टू स्तर पर छात्रों के लिए अधिक सुविधा होगी. शिक्षकों के पद सृजन की प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जायेगी.

Also Read: School Reopen: झारखंड के स्कूलों में लौटी रौनक, ऑफलाइन क्लास में कोरोना गाइडलाइंस को लेकर दिखी लापरवाही

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें