लाइव अपडेट
बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह से शृंगार एवं पूजा का सीधा प्रसारण
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में लोगों का प्रवेश वर्जित है. सावन के महीने में भी लोग जलार्पण करने से वंचित रह गये हैं. लेकिन, झारखंड सरकार और जिला प्रशासन ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह से शृंगार एवं पूजा-अर्चना के सीधा प्रसारण की व्यवस्था की है. आप यदि देवघर वाले बाबा का घर बैठे दर्शन करना चाहते हैं, तो शाम 07:30 बजे से इस लिंक से जुड़ें और बाबा के दर्शन करके खुद को धन्य करें.
देवघर मंदिर से बाबा बैद्यनाथ के शृंगार का करें दर्शन
Tweet
सावन में 5 सोमवार
इस बार प्रथम और अंतिम दोनों सोमवार को सर्वार्थसिद्धि योग है. इसलिए इस साल सावन का महत्व बहुत ही बढ़ गया है. ऐसा बहुत कम होता है कि चंद्र मास और सौर मास दोनों के अनुसार किसी सावन के महीने में 5 सोमवार आते हों. इस बार सावन में पांच सोमवार हैं.
सावन पूजा का महत्व
श्रावण माह में चंद्र देव की पूजा का भी विधान है. दरअसल, सावन का संबंध श्रावण नक्षत्र से है और इस नक्षत्र का मालिक चंद्रमा है. चंद्रमा शिव के शीश में शोभायमान है. श्रावण माह में सूर्य कर्क राशि में होता है जिसके कारण सूर्य पर चंद्रमा की ठंडक शीतलता प्रदान करती है. इस कारण वर्षा भी होती है. इन सब कारणों से सावन में चंद्रमा की पूजा करने से शिवजी भी प्रसन्न होते हैं.
घर बैठे कीजिए बाबा बैद्यनाथ का दर्शन
कोरोना के कारण इस सावन भक्तों को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गयी है. बाबा घर बैठे श्रद्धालुओं को वर्चुअल दर्शन दे रहे हैं.
Tweet
बाबा बासुकीनाथ का करें दर्शन
दुमका के बाबा बासुकीनाथ धाम में भी पुजारियों ने पूजा-अर्चना की. बाबा बासुकीनाथ अपने भक्तों को डिजिटल दर्शन दे रहे हैं.
Tweet
सुबह-शाम करें शिव आराधना
सावन माह में रोजाना सुबह-शाम शिवजी की आराधना करनी चाहिए. इस पावन माह में शिव का जलाभिषेक करें. अगर विधिवत पूजा नहीं कर पाते हैं तो दीपक अवश्य जलाएं. इस दौरान ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप 108 बार करें. यह मंत्र रुद्राक्ष की माला के साथ करें.
सावन में बारिश
श्रावण माह में चंद्र देव की पूजा का भी विधान है. दरअसल, सावन का संबंध श्रावण नक्षत्र से है और इस नक्षत्र का मालिक चंद्रमा है. चंद्रमा शिव के शीश पर शोभायमान हैं. श्रावण माह में सूर्य कर्क राशि में होता है, जिसके कारण सूर्य पर चंद्रमा की ठंडक शीतलता प्रदान करती है. इस कारण वर्षा होती है.
शिवलिंग पर नहीं चढ़ाएं नारियल पानी
शिवलिंग पर कभी भी नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए. भगवान शिव को हमेशा कांस्य और पीतल के बर्तन से जल चढ़ाना चाहिए
भोले बाबा पूरी करते हैं हर मनोकामना
ऐसी मान्यता है जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा और विश्वास के साथ सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना करता है, उसकी सभी मनोकामना भोले शंकर जरूर पूरी करते हैं. इस बार सावन की शुरूआत जहां सावन से हुई है, वहीं माह का अंत भी सावन सोमवार (3 अगस्त 2020) से ही होगा.
घर बैठे करें बाबा का दर्शन
झारखंड के देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सावन के चौथे सोमवार पर आज सुबह मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजा-अर्चना की. कोरोना के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. आप घर बैठे बाबा का वर्चुअल दर्शन करें.
Tweet
प्रिय दिन सोमवार
इस बार सावन महीने की शुरुवात ही सोमवार के दिन से हुआ है. सोमवार भगवान शिव का प्रिय दिन माना जाता है. आज शिव भक्त चौथे सावन सोमवार का व्रत रख कर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं. सावन की समाप्ति भी सोमवार के दिन ही हो रही है. सावन महीने की शुरुआत और समाप्ति दोनों ही सोमवार के दिन हो रही है.
सावन का चौथा सोमवार
आज 27 जुलाई है. यह महादेव का महीना है. सावन का आज चौथा सोमवार है. आज से महादेव का महीना सावन का आखिरी सप्ताह शुरू हो गया है. अब सावन महीने में सिर्फ एक सप्ताह ही बचा हुआ है. 3 अगस्त को सावन मास का आखिरी सोमवार होगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra