School Reopen In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड के कई प्राइवेट स्कूल आज सोमवार से खुल गये. रांची में भी कुछ स्कूल खुल गये हैं, जबकि कुछ स्कूल कल से खुलेंगे. सरकारी विद्यालयों में कक्षा छह से आठवीं तक की पढ़ाई इस सप्ताह शुरू हो जायेगी. झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस संबंध में सोमवार को दिशानिर्देश जारी होगा. स्कूलों में 24 सितंबर तक कक्षा शुरू होने की संभावना है. कक्षा संचालन की तैयारी को लेकर स्कूलों को तीन से चार दिनों का समय दिया जायेगा.
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा छठी से आठवीं कक्षा तक की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दिये जाने के बाद राजधानी रांची के निजी (प्राइवेट) स्कूलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. 18 माह बाद इन कक्षाओं का संचालन शुरू हो रहा है. राजधानी रांची के कई निजी स्कूलों में आज से छठी से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई ऑफलाइन शुरू हो गयी.
Also Read: School Reopen : झारखंड में कल से खुल रहे क्लास 6 से 8 तक के स्कूल, क्लास 5 तक होगी ऑनलाइन पढ़ाई
कुछ स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाने से अब इनमें दुर्गापूजा के बाद ही छठी से आठवीं की कक्षाएं शुरू हो पायेंगी. ब्रिजफोर्ड, विकास विद्यालय, सफायर, मेटास और संत फ्रांसिस स्कूल के प्राचार्यों ने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. हर कक्षा में एक बेंच पर एक छात्र के बैठने की व्यवस्था की गयी है.
रांची का ब्रिजफोर्ड स्कूल, विकास विद्यालय, सफायर इंटरनेशनल एवं मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल आज से खुल गया, जबकि संत फ्रांसिस स्कूल हरमू, डीएवी धुर्वा कल से खुलेगा. डीपीएस और ऑक्सफोर्ड स्कूल 23 सितंबर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 25 सितंबर, विवेकानंद विद्या मंदिर और कैंब्रियन स्कूल 27 सितंबर, डीएवी हेहल 03 अक्तूबर, सच्चिदानंद स्कूल, जी एंड एच स्कूल, मनन विद्या स्कूल एवं संत जेवियर्स स्कूल 04 अक्तूबर, आर्चायकुलम 18 अक्तूबर, केराली स्कूल 18 अक्तूबर, बिशप स्कूल्स 22 अक्तूबर एवं फिरायालाल स्कूल दुर्गा पूजा के बाद खुलेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra