15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

School Reopen : झारखंड में कल से खुल रहे क्लास 6 से 8 तक के स्कूल, क्लास 5 तक होगी ऑनलाइन पढ़ाई

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पिछले दिनों आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक की थी. इसमें स्कूल-कॉलेज को खोलने संबंधी अनुमति दी थी. इसके तहत झारखंड के सभी स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक ऑफलाइन कक्षा की अनुमति दी गयी थी.

School Reopen Latest News Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड में कक्षा 6 से ऊपर के सभी स्कूल 20 सितंबर (सोमवार)से खुल जायेंगे. इससे पहले कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति दी गयी थी. राज्य में कोरोना पर लगाम लगते और संक्रमितों की संख्या में कमी आने के बाद हेमंत सरकार ने कक्षा 6 से ऊपर के सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी है. फिलहाल, कक्षा 5 तक की पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी.

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने पिछले दिनों आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक की थी. इसमें स्कूल-कॉलेज को खोलने संबंधी अनुमति दी थी. इसके तहत झारखंड के सभी स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक ऑफलाइन कक्षा की अनुमति दी गयी थी यानी अब कक्षा 6 से ऊपर के बच्चे स्कूल जा पायेंगे और ऑनलाइन की जगर ये स्कूल जाकर ऑफलाइन पढ़ाई कर सकेंगे.

Also Read: JPSC Exam 2021 : झारखंड में 252 पदों के लिए शुरू हुआ जेपीएससी पीटी, बेरोजगारी पर क्या बोले परीक्षार्थी

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों के लिए भी निर्देश जारी किये थे. इसके तहत कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी वर्ष की ऑफलाइन कक्षा की अनुमति दी गयी है यानी अब विद्यार्थी कॉलेज जाकर पढ़ाई कर सकेंगे.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के लातेहार में करमा की डाली विसर्जित करने गयीं 7 युवतियों की डूबने से मौत

झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गये थे और ऑनलाइन क्लास चल रही थी. पहले कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति दी गयी थी. कल 20 सितंबर से कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए स्कूल खुल जायेंगे और बच्चे स्कूल जाकर पढ़ाई कर सकेंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें