12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : बारिश के साथ बढ़ने लगीं मौसमी बीमारियां, नहीं बरतें लापरवाही, डॉक्टर क्या दे रहे सलाह

Jharkhand News : झारखंड में बारिश के साथ मौसमी बीमारियां बढ़ने लगी हैं. मौसमी बुखार (वायरल फीवर), बेक्टेरियल फीवर और मलेरिया की चपेट में लोग आने लगे हैं. इसे हल्के में नहीं लें. तत्काल इलाज कराएं, नहीं तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है.

Jharkhand News : झारखंड में बारिश के साथ मौसमी बीमारियां बढ़ने लगी हैं. मौसमी बुखार (वायरल फीवर), बेक्टेरियल फीवर और मलेरिया की चपेट में लोग आने लगे हैं. इसे हल्के में नहीं लें. तत्काल इलाज कराएं, नहीं तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है. फिजिशियन डॉ ऋषिकांत कुमार से जानते हैं कि ऐसी स्थिति में मरीज को क्या करना चाहिए और कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए.

ये हैं मौसमी बीमारियों के लक्षण

वायरल फीवरः वायरल फीवर में मरीज को सर्दी, खांसी, शरीर में दर्द, कमजोरी, पेट दर्द एवं दस्त हो सकते हैं. 5-7 दिनों में ये ठीक हो जाता है.

बैक्टेरियल फीवरः बैक्टेरियल फीवर में बुखार, शरीर में दर्द और उल्टी होती है.

मलेरियाः बुखार, सिरदर्द, जाड़ा देकर बुखार आना.

Also Read: World Indigenous Day 2022 : विश्व आदिवासी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, दिखी कला-संस्कृति की झलक

मलेरिया में बरतें सावधानी

मलेरिया से तेज बुखार, तेज सिरदर्द, बेहोशी लगना, मिर्गी का दौरा पड़ने लगता है. ऐसी स्थिति में सतर्क हो जाना चाहिए और इलाज कराने की जरूरत है. सही समय पर इलाज नहीं कराने पर मरीज की परेशानी बढ़ सकती है. दिमागी मलेरिया हो सकता है. इसमें मरीज बेहोश हो सकता है. सही समय पर इलाज नहीं हुआ तो मरीज की जान भी जा सकती है.

Also Read: भारत छोड़ो आंदोलन : आजादी के आंदोलन में कूद पड़े थे झारखंड के आनंदी साव, महात्मा गांधी से था कनेक्शन

ये है उपचार

वायरल फीवर होने पर घरेलू उपचार से ठीक नहीं हो रहे हों, तो बीमारी की अनदेखी नहीं करें. तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें.

Also Read: Congress Gaurav Yatra : गौरव यात्रा में बोले झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, देश में भय का माहौल

ऐसे करें बचाव

बरसात के मौसम में बाहर खाने से परहेज करें. खाना ताजा खाएं. स्वच्छ पानी पीयें. स्कूल के बच्चों को मास्क व सैनिटाइजर देकर भेजें और पानी पर विशेष ध्यान दें. बरसात के मौसम में घर के आसपास पानी का जमाव नहीं होने दें, ताकि मच्छरों के संक्रमण से बचा जा सके. सोने के समय मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें. इससे मलेरिया व डेंगू से बचाव किया जा सकता है.

Also Read: World Indigenous Day 2022: झारखंड जनजातीय महोत्सव का देखिए भव्य नजारा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें