14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid19 Pandemic: झारखंड में कोरोना से दूसरी मौत, हिंदपीढ़ी के बुजुर्ग ने रिम्स में दम तोड़ा, पत्नी और दो बेटे भी हैं पॉजिटिव

Covid19 Pandemic: रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और मौत हो गयी है. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में रहने वाले 60 वर्षीय कोविड19 मरीज की रविवार (12 अप्रैल, 2020) को सुबह 9:05 बजे राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में मौत हो गयी. उसे डायिबिटीज के अलावा हाइपरटेंशन और कार्डियोमायोपैथी की भी समस्या थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि दो दिन से इस मरीज की हालत गंभीर थी. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था.

रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और मौत हो गयी है. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में रहने वाले 60 वर्षीय कोविड19 मरीज की रविवार (12 अप्रैल, 2020) को सुबह 9:05 बजे राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में मौत हो गयी. उसे डायिबिटीज के अलावा हाइपरटेंशन और कार्डियोमायोपैथी की भी समस्या थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि दो दिन से इस मरीज की हालत गंभीर थी. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था.

हिंदपीढ़ी के इस मरीज की मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 2 हो गयी है. 6 अप्रैल, 2020 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे रिम्स में उसकी पत्नी और दो बच्चों के साथ भर्ती कराया गया था. 9 अप्रैल, 2020 को उसकी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद से वह वेंटिलेटर पर था. 12 अप्रैल, 2020 को सुबह 9:05 बजे उसने दम तोड़ दिया.

Also Read: कोडरमा, हिंदपीढ़ी और हजारीबाग में कोरोना का मरीज मिलने के बाद बोकारो के कोविड19 हॉस्पिटल में हड़ताल

बताया गया है कि 31 मार्च को यह शख्स पत्नी के साथ एंबुलेंस में गया था. बाद में उसमें भी कोरोना की पुष्टि हुई. परिवार के कई लोगों के एक साथ कोविड19 से संक्रमित होने से वह बेहद परेशान था. उसकी पत्नी और दो बेटे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और दोनों रिम्स में भर्ती हैं. यह परिवार तबलीगी जमात से जुड़ी मलयेशिया की युवती के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ था. मलयेशियाई युवती झारखंड की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज थी.

रिम्स में दम तोड़ने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज को कई बीमारियां थीं. गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों में कोरोना का संक्रमण घातक बन जाता है. पिछले दिनों बोकारो जिला के कोविड19 अस्पताल बोकारो जेनरल अस्पताल (बीजीएच) में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी थी. सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.

उल्लेखनीय है कि रविवार को झारखंड में 92 लोगों की जांच रिपोर्ट आयी, जिसमें कोई पॉजिटिव केस नहीं था. हालांकि, इससे पहले शुक्रवार की देर रात जो रिपोर्ट आयी थी, उसमें 3 लोग कोविड19 से संक्रमित पाये गये थे. इसमें गिरिडीह जिला के कोडरमा में एक, हजारीबाग के विष्णुगढ़ में एक और रांची के हिंदपीढ़ी में एक मरीज में यह संक्रमण पाया गया था.

Also Read: Covid19 Outbreak: मुंबई से कोरोना लेकर आया कोडरमा का युवक, हजारीबाग और रांची में भी नये मरीज मिले

इससे पहले, स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को राज्य में एक साथ 9 मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि की थी. इसमें 5 नये मामले सिर्फ रांची के हिंदपीढ़ी से थे. हिंदपीढ़ी में अब तक 8 मरीज मिले हैं, जबकि बोकारो में 6, हजारीबाग में 2 और कोडरमा में एक मरीज हैं. रांची में हिंदपीढ़ी और बोकारो में चंद्रपुरा प्रखंड का तेलो गांव कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है.

झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की केंद्र बन चुके हिंदपीढ़ी में स्थिति खतरनाक होने के बावजूद लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. प्रदेश में अब तक 17 केस सामने आ चुके हैं. इनमें 8 हिंदपीढ़ी, 6 बोकारो, 2 हजारीबाग और 1 कोडरमा के मरीज हैं और बोकारो एवं हिंदपीढ़ी में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें