18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवंबर में होगा द्वितीय झारखंड छात्र संसद का आयोजन, आवेदन प्रक्रिया शुरू

झारखंड विधानसभा की ओर से द्वितीय झारखंड छात्र संसद (Jharkhand Student Parliament) का आयोजन नवंबर में होगा. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. राज्य की सभी सरकारी और निजी यूनिवर्सिटी को आवेदन पत्र भेज दिया गया है. आवेदन की अंतिम तिथि चार नवंबर निर्धारित है.

Ranchi News: झारखंड विधानसभा की ओर से द्वितीय झारखंड छात्र संसद (Jharkhand Student Parliament) का आयोजन नवंबर में होगा. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. राज्य की सभी सरकारी और निजी यूनिवर्सिटी को आवेदन पत्र भेज दिया गया है. आवेदन की अंतिम तिथि चार नवंबर निर्धारित है. सभी यूनिवर्सिटी से दो-दो विद्यार्थी का चयन होगा. विद्यार्थियाें के नाम की सूची यूनिवर्सिटी स्तर पर विधानसभा को उपलब्ध करानी होगी. इसके बाद पहले चरण पर विद्यार्थियों को आलेख भेजना होगा. स्क्रूटनी के बाद विद्यार्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से द्वितीय चरण के लिए होगा.

कई विषयों की दी जायेगी जानकारी

चयनित प्रतिभागियों को पार्लियामेंट रिसर्च सर्विस (पीआरएस) की ओर से विधानसभा की कार्यप्रणाली, संविधान समेत अन्य विषयों की जानकारी दी जायेगी. अंतिम रूप से चयनित विद्यार्थियों को पक्ष-विपक्ष में बांटकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नवंबर के अंतिम सप्ताह तक होगी. झारखंड छात्र संसद का आयोजन विधानसभा के विधायी शोध संदर्भ और प्रशिक्षण कोषांग की ओर से संचालित होगा.

Also Read: Jharkhand: कोयला तस्करी में ‘बाइकर्स गैंग’ की रफ्तार के आगे सिस्टम फेल, कई चेकिंग प्वाइंट पर वसूली
सरकारी विवि से दो से ज्यादा विद्यार्थी हो सकेंगे शामिल

झारखंड विधानसभा की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत स्टेट यूनिवर्सिटी से केवल दो विद्यार्थी के नाम की बाध्यता नहीं रहेगी. छात्र संसद के लिए रांची यूनिवर्सिटी, रांची के अलावा सिदो-कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी, दुमका, विनोबा भावे यूनिवर्सिटी, हजारीबाग, नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी, मेदिनीनगर, कोल्हान यूनिवर्सिटी, चाईबासा, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी, धनबाद से दो या इससे ज्यादा विद्यार्थियों का चयन होगा. विधानसभा के अवर सचिव रवि शंकर ने बताया कि पहले चरण से चयनित प्रतिभागियों की सूची विधानसभा की वेबसाइट पर जारी की जायेगी.

प्रतियोगिता के लिए 24 विद्यार्थी का होगा चयन

द्वितीय चरण में पीआरएस की ओर से सदन की कार्यप्रणाली की जानकारी नौ नवंबर को पीआरएस की ओर से दी जायेगी. इसके बाद प्रतिभागियों के बीच साक्षात्कार का आयोजन कर अंतिम रूप से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 24 विद्यार्थी का चयन होगा. राज्य स्तरीय द्वितीय झारखंड छात्र संसद में 24 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इनमें से 13 प्रतिभागी को पक्ष में और 11 को विपक्ष के लिए चयनित किया जायेगा. दूसरे चरण की प्रतियोगिता यानी साक्षात्कार के दाैरान सर्वाधिक अंक हासिल करनेवाले छात्र को सदन नेता और दूसरे स्थान पर आनेवाले छात्र को नेता प्रतिपक्ष का दायित्व सौपा जायेगा. अंतिम रूप से चयनित होनेवाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 2000 रुपये का खर्च भी दिया जायेगा.

प्रतिभागी का चयन आलेख के आधार पर होगा

छात्र संसद के पहले चरण में विद्यार्थियों के बीच आलेख प्रतियोगिता होगी. इसके लिए विधानसभा ने छह विषय : शहरी जनसंख्या विस्फोट के परिप्रेक्ष्य में नगरीय नियोजन, पर्यावरण संरक्षण बनाम विकास की अवधारणा, सड़क के उपयोग का अधिकार : पैदल यात्रियों और साइकिल सवारों के लिए सड़क सुरक्षा, वनों की कटाई व सड़क निर्माण, सड़क सुरक्षा एवं कानूनी आयाम और यातायात के प्रदूषण का समाधान सार्वजनिक यातायात के साधनों के विकास से संभव है, निर्धारित किया है. प्रतिभागी को आलेख 500 से 700 शब्द के बीच लिखकर चार नवंबर से पूर्व jvs.lrtc@gmail.com पर उपलब्ध कराना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें