11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रिम्स में सीनियर व जूनियर छात्र भिड़े, निदेशक आवास में मचाया उत्पात, हॉस्टल खाली करने का निर्देश

रिम्स में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच मारपीट के मामले को गंभीरता से लिया गया है. एमबीबीएस और डेंटल दोनों के छात्रों को हॉस्टल खाली करने को कहा. साथ ही कहा कि 15 दिन बाद नये सिरे से छात्रों को हॉस्टल आंवटित होंगे. इस दौरान छात्रों को शपथ पत्र देना होगा.

Jharkhand News: रिम्स के हॉस्टल में मेडिकल छात्रों के दो गुटों ने मंगलवार 18 जुलाई, 2023 की देर रात जमकर उत्पात मचाया. बर्थडे पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद यहां मारपीट शुरू हो गयी, जिसके बाद छात्रों का एक गुट निदेशक आवास में घुस गया और दरवाजे-खिड़कियां पीटने लगा. डरे-सहमे निदेशक ने फोन कर सीनियर डॉक्टरों को बुलाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

हॉस्टल खाली करने का निर्देश

इधर, इस मामले को लेकर बुधवार सुबह डीन की अध्यक्षता में स्टूडेंट एंड वेलफेयर कमेटी की बैठक हुई. इसमें तय हुआ कि सीनियर और जूनियर विद्यार्थियों के बीच लगातार हो रही मारपीट व अनुशासनहीनता को देखते हुए रिम्स हॉस्टल (एमबीबीएस और डेंटल दोनों) को 15 दिनों के लिए खाली कराया जायेगा. कमरा छोड़ते वक्त विद्यार्थी अपना पूरा सामान साथ ले जायेंगे. 15 दिनों बाद नये सिरे से कमरा आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी.

शपथ पत्र के बाद ही छात्रों को मिलेगा हॉस्टल

कमेटी ने यह भी तय किया है कि विद्यार्थी जब दोबारा हॉस्टल में रहने आयेंगे, तो अपना और अपने माता-पिता अथवा अभिभावक का शपथ पत्र साथ लाना होगा. शपथ पत्र में यह स्पष्ट लिखा होना चाहिए कि विद्यार्थी दोबारा मारपीट या किसी तरह की अनुशासनहीनता नहीं करेंगे. अगर उन्हें दोबारा ऐसी घटनाओं में संलिप्त पाया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कमेटी ने अपने फैसले को अनुशंसा के रूप में निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता के पास भेज दिया है. इसके अलावा कमेटी ने बीते सात जुलाई को मारपीट करनेवाले 29 विद्यार्थियों को भी नोटिस जारी करते हुए शपथ पत्र के साथ 21 जुलाई को उपस्थित होने का निर्देश दिया है.

Also Read: झारखंड में 22 लाख व पूर्वी सिंहभूम के 6 विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक नये वोटर्स जुड़ेंगे : के रवि कुमार

क्या है मामला

बताया गया कि मंगलवार की देर रात जूनियर छात्र अपने साथी का बर्थडे मना रहे थे, जिसमें लड़के-लड़कियां दोनों शामिल थे. आरोप है कि इसमें शराब का दौर भी चल रहा था. इसी बीच सीनियर वहां पहुंच गये. किसी पुराने विवाद को लेकर पीजी डॉक्टर और जेडीए के पदाधिकारी जूनियर डॉक्टरों पर हावी हो गये. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसी बीच बचाव के लिए जूनियर डॉक्टरों का समूह निदेशक आवास में घुस गया और दरवाजा और खिड़की को पीटने लगा. इस मामले को लेकर वर्ष 2020 बैच के जूनियर छात्र मोनू कुमार, अर्पित कुमार व राणा प्रियांशु राज ने प्रबंधन से लिखित शिकायत की है. बताया है कि 18 जुलाई की रात सीनियरों ने पुराने विवाद को लेकर उन्हें कमरे में बंद पीटा. उन्हें छुड़ाने की बजाय जेडीए के पदाधिकारी सीनियरों का सपोर्ट कर रहे थे.

रिम्स की छवि धूमिल कर रहे हैं विद्यार्थी : डीन

इस संबंध में रिम्स के डीन डॉ विद्यापति ने कहा कि विद्यार्थी लगातार मारपीट और देर रात पार्टी कर रिम्स की छवि को धूमिल कर रहे हैं. कमेटी की आपात बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें हॉस्टल खाली कराने पर निर्णय लिया गया है. नये सिरे से हॉस्टल के कमरा का आवंटन किया जायेगा, जिसमें 15-15 दिन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें