22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: लाठी चले या गोली, दुकानें वहीं खुलेंगी, मोरहाबादी दुकानदारों ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम

Jharkhand News, Ranchi: धरने पर बैठे मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने चेतावनी दी कि अगर जिला प्रशासन और रांची नगर निगम 72 घंटे में नयी जगह चिह्नित नहीं करते हैं, तो मंगलवार से मौजूदा जगह पर सारी दुकानें खोल दी जायेंगी. इसके बाद लाठी चले या गोली, दुकानदार पीछे नहीं हटेंगे.

Jharkhand News, Ranchi: जिला प्रशासन के आदेश पर नौ दिनों से दुकानें बंद किये बैठे मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदार परेशान हैं. इनके लिए जो वैकल्पिक जगह चिह्नित की गयी थी, उस पर भी दुकानें लगाने अनुमति नहीं मिली, जिससे इनका सब्र जवाब दे चुका है. शनिवार को मान्या पैलेस के समीप धरने पर बैठे मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने चेतावनी दी कि अगर जिला प्रशासन और रांची नगर निगम 72 घंटे में नयी जगह चिह्नित नहीं करते हैं, तो मंगलवार से मौजूदा जगह पर सारी दुकानें खोल दी जायेंगी. इसके बाद लाठी चले या गोली, दुकानदार पीछे नहीं हटेंगे.

मोरहाबादी मैदान समीप 27 जनवरी को गैंगवार हुआ था, जिसमें कालू लामा की हत्या हो गयी थी. घटना के बाद जिला प्रशासन ने यहां के दुकानदारों को मैदान से हटाने का आदेश जारी कर दिया था. बाद में जब मामले ने तूल पकड़ा, तो रांची नगर निगम ने इन दुकानदारों को बसाने की कवायद शुरू की. इसके लिए तीन वैकल्पिक स्थान चुने गये. इनमें होटल पार्क प्राइम के सामने, रजिस्ट्री कार्यालय के समीप और ऑक्सीजन पार्क के समीप दुकानदारों को बसाने की पहल की गयी.

लेकिन, शुक्रवार को जब निगम की टीम होटल पार्क प्राइम के सामने जमीन समतल करने के लिए पहुंची, तो साई के पदाधिकारियों ने आपत्ति जतायी. इसके बाद निगम की टीम रजिस्ट्री ऑफिस के पास पहुंची, तो यहां भी ओलिंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आपत्ति जता दी. इससे गुस्साये मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदार आकर मान्या पैलेस के सामने धरने पर बैठ गये. मोरहाबादी में हुए गैंगवार के बाद दुकानदारों को जगह खाली करने का मिला था आदेश

आप लोगों को बसाने का प्रयास जारी है : रांची नगर निगम

रांची नगर निगम के सिटी मैनेजर शनिवार को धरने पर बैठे फुटपाथ दुकानदारों से मिलने पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों से कहा कि आप लोगों को बसाने का प्रयास जारी है. इस पर संघ के अध्यक्ष ने कहा कि निगम को 72 घंटे का समय दिया जा रहा है. इस दौरान हमें बसाने का कोई रास्ता नहीं निकलता है, तो मंगलवार से पूर्व की जगह पर ही सारी दुकानें खोल दी जायेंगी.

निगम के अधिकारी कल साई के अधिकारियों के साथ करेंगे वार्ता

फुटपाथ दुकानदारों को होटल पार्क प्राइम के सामने बसाने के लिए नगर निगम के अधिकारी सोमवार को साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के पदाधिकारियों से बात करेंगे. अगर इस दौरान साई के पदाधिकारी की किसी प्रकार की आपत्ति नहीं हुई, तो उसी दिन जमीन का समतलीकरण किया जायेगा. मंगलवार से वहां फुटपाथ दुकानदारों को बसा दिया जायेगा.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें