रांची: श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति, रांची के सानिध्य में अलबर्ट एक्का चौक (मेन रोड) में 6 व 7 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा. रविवार 27 अगस्त को सुबह 7 बजे समिति के संरक्षक संजय सेठ व अध्यक्ष मुकेश काबरा सहित समिति के सदस्यों के नेतृत्व में जन्माष्टमी महोत्सव पर होने वाली दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता के लिए मटकी को सजाकर उसमें माखन भरकर हांडी आयोजन स्थल पर लगायी जाएगी. यह जन्माष्टमी के आगमन से पूर्व कृष्ण भक्तों के अवलोकन के लिए लगाया जा रहा है. 6 सितंबर को संध्या 4:00 बजे श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी का उद्घाटन व बाल गोपाल प्रतियोगिता व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है. जिसमें श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ बाल गोपाल बच्चे, बच्चियां इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. गोविंदाओं की टीम व बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सदस्य 4 सितंबर के पूर्व मेन रोड, केडिया साईकिल व स्टेशन रोड पतंजलि से फॉर्म लेकर रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें.
मोटे अनाज के व्यंजनों का लगेगा भोग
6 सितंबर को उत्सव स्थल पर भगवान श्री कृष्ण को मोटे अनाज के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा, जिसका वितरण कार्यक्रम स्थल पर किया जाएगा. भोग में मुख्य रूप से बाजरा खीर, पंजीरी, माखन मिश्री, रागी सहित मोटे अनाज का भोग लगाया जाएगा.
श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी का उद्घाटन
समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि समिति के द्वारा 11वीं बार महोत्सव हम मनाने जा रहे हैं. प्रथम दिन 6 सितंबर को संध्या 4:00 बजे श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी का उद्घाटन व बाल गोपाल प्रतियोगिता व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है. जिसमें श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ बाल गोपाल बच्चे, बच्चियां इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. धार्मिक व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष व सचिव के सानिध्य में बाल गोपाल प्रतियोगिता का झांकी प्रतियोगिता उद्घाटन किया जाएगा.
7 सितंबर को दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता
7 सितंबर को संध्या 5 बजे दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता सह भजन संध्या सहित नृत्य-नाट्य मंचन का आयोजन रखा गया है. इस बार का आयोजन अलौकिक होगा. दही-हांडी प्रतियोगिता में पुरुष व महिला गोविंदा टीम भाग ले सकेंगे. दही हांडी प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन के साथ कुछ नियम और शर्तें भी रखी गई हैं. बाल गोपाल झांकी में भाग लेने वाले बच्चे और बच्चियों की उम्र 12 वर्ष से कम होनी चाहिए. साथ ही साथ प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के अलावा सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार आयोजन समिति की ओर से दिया जाएगा.
Also Read: झारखंड: डीजीपी के आदेश के बाद भी थम नहीं रहे अपराध, बेखौफ अपराधी रांची में वारदातों को दे रहे अंजाम
रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें प्रतिभागी
गोविंदाओं की टीम व बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सदस्य 4 सितंबर के पूर्व मेन रोड, केडिया साईकिल व स्टेशन रोड पतंजलि से फॉर्म लेकर रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें. दही-हांडी फोड़ एवं झांकी प्रतियोगिता की तैयारी राज वर्मा व उनके सहयोगियों की देखरेख में चल रही है. आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यों की कमेटियां का भी गठन किया गया है. जिस के संयोजक और सहयोगी बनाए गए हैं.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में सपरिवार शामिल हों
संरक्षक संजय सेठ, अध्यक्ष मुकेश काबरा ने कहा कि आगामी 6 और 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के सानिध्य में होने वाले इस आयोजन में आप इष्ट मित्रों सहित सपरिवार के साथ अवश्य पधारें. आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से संरक्षक संजय सेठ, सीपी सिंह, अजय मारू, अध्यक्ष मुकेश काबरा, महासचिव जवाहर तनेजा, सचिव रमेन्द्र कुमार, कुणाल आजमानी, राम बांगड़, मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, राज वर्मा, चंद्रकांत रायपत, सतीश सिन्हा, ललन श्रीवास्तव, भीष्म सिंह, मनोज तिवारी, नीरज चौधरी, प्रवीण कुमार,कवलजीत सिंह संटी, राजीव वर्मा, संतोष सेठ, रामा शंकर बगड़िया, बिपिन वर्मा, नीरज कुमार, राजीव सहाय, रवि सिंह, आनद श्रीवास्तव, अशोक पुरोहित, आशीष भाटिया, विपिन वर्मा, गौरव काबरा, संजय जायसवाल, राजीव सहाय, पूनम आनंद, कुमुद झा, अमित चौधरी, मनीष लोधा सहित काफी संख्या में सदस्य आयोजन को सफल बनाने में लगे हैं.
Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब