13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची समेत 5 जिलों के उपायुक्तों और हर्ष मंगला को मिली नयी जिम्मेदारी, कार्मिक ने जारी की अधिसूचना

Jharkhand News, Ranchi News, Additional Charge of Regional Director JIADA, DoPT Jharkhand: झारखंड के 5 जिलों के उपायुक्तों और आदिवासी कल्याण आयुक्त हर्ष मंगला को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. रांची, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, बोकारो और सरायकेला-खरसावां के उपायुक्तों को प्रभार दिया गया है. शुक्रवार (28 अगस्त, 2020) को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया.

रांची : झारखंड के 5 जिलों के उपायुक्तों और आदिवासी कल्याण आयुक्त हर्ष मंगला को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. रांची, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, बोकारो और सरायकेला-खरसावां के उपायुक्तों को प्रभार दिया गया है. शुक्रवार (28 अगस्त, 2020) को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया.

आदेश के मुताबिक, रांची के उपायुक्त छवि रंजन को रांची के बंदोबस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसी तरह पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार को अपने काम के साथ-साथ अगले आदेश तक जिला के बंदोबस्त पदाधिकारी की भूमिका भी निभाने को कहा गया है.

सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी, जो वर्ष 2006 बैच के आइएएस हैं, अगले आदेश तक आदित्यपुर क्षेत्र के जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं, बोकारो के उपायुक्त राजेश सिंह बोकारो प्रक्षेत्र के जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक का कार्यभार भी देखेंगे.

Also Read: Coronavirus Lockdown/Unlock: लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप की वजह से मुश्किल में रांची के एक होटल मालिक और मैनेजर, जानें क्या है पूरा मामला

देवघर के उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ-साथ संथाल परगना प्रक्षेत्र (देवघर प्रक्षेत्र) के जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक की भी भूमिका में रहेंगे. झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी की.

अधिसूचना में वर्ष 2008 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हर्ष मंगला, जो इस वक्त झारखंड के आदिवासी कल्याण आयुक्त हैं, को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ-साथ झारखंड राज्य आदिवासी सहकारिता विकास निगम के प्रबंध निदेशक का काम भी देखने के लिए कहा गया है.

Also Read: Anti Corruption Bureau Dhanbad: एसीबी ने बोकारो में 3000 रुपये रिश्वत लेते एएसआइ को किया गिरफ्तार

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें