15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सरकारी भवनों में लगे 1465 Solar Power Plant, इन जगहों में है ज्यादा क्षमता वाले प्लांट

झारखंड के 1465 सरकारी भवनों में सोलर पावर प्लांट लगाये गये हैं. ये सभी कार्य पिछले पांच वर्षों में हुए हैं. इन भवनो में सरकारी कार्यालय, स्कूल, अस्पताल, कोर्ट आदि शामिल हैं.

रांची, सुनील चौधरी : झारखंड के 1465 सरकारी भवनों में सोलर पावर प्लांट लगाये गये हैं. ये सभी कार्य पिछले पांच वर्षों में हुए हैं. इन भवनो में सरकारी कार्यालय, स्कूल, अस्पताल, कोर्ट आदि शामिल हैं. जेरेडा द्वारा लगाये गये इन रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट की कुल क्षमता 28 हजार किलोवाट ( 28 मेगावाट) हुई है. यानी राज्य के सरकारी भवनों से 28 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है. इन प्लांट के बनाने में लागत 14 करोड़ रुपये से अधिक की है. जबकि इन सरकारी भवनों में लगाये गये सोलर पावर प्लांट में 75 प्लांट बंद हो चुके हैं.

2016-17 में बने 239 प्लांट के मेंटेनेंस की अवधि हो चुकी है खत्म

राज्य के सरकारी भवनों में लगाये गये 239 प्लांट ऐसे हैं, जिनके मेंटनेंस की अवधि समाप्त हो गयी है. यदि तत्काल यहां मेंटेनेंस के लिए किसी दूसरी कंपनी को जवाबदेही नहीं दी गयी, तो ये प्लांट कभी भी बंद हो सकते हैं. इसमें रांची के रिम्स, प्रोजेक्ट भवन, नेपाल हाउस में लगाये गये सोलर प्लांट भी शामिल है. गौरतलब है कि जेरेडा द्वारा जब किसी सरकारी भवनों में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगवाया जाता है, जो कंपनी यह काम करती है. उसे ही पांच वर्षों तक मेंटेनेंस का कार्य करना पड़ता है. रिम्स समेत 239 ऐसे प्लांट हैं, जिनके मेंटेनेंस की अवधि समाप्त हो चुकी है. जेरेडा के अधिकारियों ने बताया कि इन प्लांटों के मेंटेनेंस के लिए टेंडर किया जा रहा है. जल्द ही सभी भवनों के प्लांट का मेंटेनेंस संभाल लिया जायेगा. इनमें से ज्यादातर प्लांट 2016-17 में लगे थे. जिसके मेंटेनेंस की पांच वर्ष की अवधि समाप्त हो चुकी है.

इन सरकारी भवनों में है ज्यादा क्षमता के सोलर प्लांट

संस्थान क्षमता

  • सदर अस्पताल बोकारो 125

  • उपकारा तेनुघाट 100

  • अनुमंडल न्यायालय, तेनुघाट 100

  • सिविल कोर्ट चतरा 100

  • मंडल कारा धनबाद 100

  • सिविल कोर्ट गिरिडीह 200

  • सिविल कोर्ट गोड्डा 100

  • विनोबा भावे विवि, हजारीबाग 100

  • सिविल कोर्ट जामताड़ा 100

  • सदर अस्पताल कोडरमा 180

  • सिविल कोर्ट कोडरमा 100

  • सिविल कोर्ट पाकुड़ 100

  • नीलांबर-पीतांबर विवि, पलामू 100

  • सदर अस्पताल रामगढ़ 100

  • सिविल कोर्ट रामगढ़ 100

  • रांची समाहरणालय 100

  • मारवाड़ी कॉलेज 100

  • झारखंड एकेडमिक कौंसिल 100

  • रांची साइंस सेंटर चिरौंदी 100

  • मछली घर बिरसा जू 100

  • ज्यूडिशियल एकेडमी, धुर्वा 100

  • सिविल कोर्ट रांची 100

  • उत्पाद भवन कांके रोड 125

  • राजभवन 70

  • डिस्ट्रिक्ट कोर्ट गढ़वा 110

  • योजना भवन व नेपाल हाउस 200

  • एटीआइ 100

  • प्रोजेक्ट भवन 135

  • रिम्स रांची 400

  • रिनपास रांची 150

  • एनयूएसआरआइ 100

  • सिविल कोर्ट राजमल 100

  • सिविल कोर्ट सरायकेला 100

  • डिस्ट्रिक्ट कोर्ट सिमडेगा 100

    (क्षमता किलोवाट में)

Also Read: JSSC Results: 6 साल बाद निकला पंचायत सचिव व लिपिक परीक्षा का रिजल्ट, इतने अभ्यर्थी हुए सफल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें