16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy New Year 2023: खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु का होगा विशेष शृंगार, भंडारे में गुड़ की खीर का भोग

Happy New Year 2023 Ranchi|श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 43वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की निगरानी में गुड़ की खीर, छोला-भटूरा व गाजर के अचार का महाप्रसाद बनाया गया.

Happy New Year 2023 Ranchi|श्री श्याम मित्र मंडल की स्वर्ण जयंती पर 1 जनवरी 2023 (रविवार) को नव वर्ष (Happy New Year 2023) के अवसर पर हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर (Sri Shyam Mandir Ranchi) में खाटू नरेश का विशेष शृंगार किया जायेगा. अगरतला त्रिपुरा निवासी संदीप अग्रवाल व रीता अग्रवाल परिवार के साथ शृंगार व पंचमेवा प्रसाद की सेवा निवेदित करेंगी. इस अवसर पर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा.

श्री श्याम मंदिर में 43वां श्री श्याम भंडारा

इससे पहले श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 43वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की निगरानी में गुड़ की खीर, छोला-भटूरा व गाजर के अचार का महाप्रसाद बनाया गया. श्री श्याम मंदिर में विराजमान गणेश जी, खाटू नरेश, लड्डू गोपाल, शालिग्राम, बजरंगबली, श्यामेश्वर महादेव व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित किया गया.

अग्रवाल परिवार के साथ हुआ भंडारा

श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया के नेतृत्व में यजमान अग्रवाल परिवार ने खाटू नरेश का प्रिय भजन ‘आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुचि रुचि भोग लगाओ बाबा श्याम जी’ का गायन किया. वर्धमान कंपाउंड निवासी राम किशोर अग्रवाल, रमालता अग्रवाल ,अशोक, शशि अग्रवाल, मंडल के सीए संजय अग्रवाल व प्रियंका अग्रवाल ने परिवार के साथ श्री श्याम भंडारे की सेवा निवेदित की.

Also Read: श्री महावीर मंडल रांची के पदाधिकारी CM रघुवर से मिले, जुलूस में शामिल होने की अपील की

अग्रवाल परिवार वने किया भंडारा वितरण का श्रीगणेश

देवताओं को लगे प्रसाद को भंडारे में मिलाकर मंदिर के आचार्य को प्रसाद व दक्षिणा दी गयी. इसके बाद खाटू नरेश के जयकारों के बीच श्री अग्रवाल परिवार ने भंडारे के वितरण का श्री गणेश किया. मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, पूर्व सांसद अजय मारू, श्रवण ढांढणिया, प्रदीप राजगढ़िया, अनिल नारनौली, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, मनोहर केडिया, राजीव रंजन मित्तल, स्नेह पोद्दार, रतन शर्मा, अरुण बुधिया सहित अन्य ने भंडारे के वितरण में सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें