Jharkhand News: झारखंड के रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बैंक मोड़ के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो मोटरसाइकिल को रौंदते हुए एक घर में घुस गयी. इससे मकान मालिक समेत 4 लोग घायल हो गये. इतना ही नहीं, कई सामान क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में ड्राइवर की हालत गंभीर है. वह नशे की हालत में है. पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर व एक अन्य से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार झारखंड से यूपी जा रहे थे. इसी क्रम में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी घर में जा घुसी.
मकान मालिक भी स्कॉर्पियो की चपेट में
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो झारखंड के रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड से होकर उत्तर प्रदेश जा रही थी. इसी दौरान गाड़ी आज एक मकान में घुस गयी. इससे घर क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके साथ ही घर के मालिक शाहदेव साहू, पुत्र अनिल साहू, सुनील साहू एवं 6 वर्ष की बच्ची घायल हो गयी है. स्कॉर्पियो का नंबर UP 52 Ak 5691 है. हादसे के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. स्थानीय लोग भी मौक पर जुट गये.
Also Read: Jharkhand News: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी की बाइक व ऑटो बरामद
यूपी जा रही थी स्कॉर्पियो
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी. चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था. इससे अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गयी. इस हादसे में मकान मालिक समेत चार लोग घायल हो गये हैं. जांच के क्रम में गाड़ी में केन बियर भी मिला है. पूछताछ में पता चला कि वाहन डड़िया क्रेशर से आ रहा था और यूपी के देवरिया जिला जा रहा था. इसी क्रम में स्कॉर्पियो घर में घुस गयी और ये हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट: कालीचरण साहू