19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के ओरमांझी में राजद नेता के प्लांट से पकड़ी गयी 108 पेटी नकली शराब, 4 लोग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

एक पिकअप वैन पकड़ा गया, जिस पर आलू की बोरियां लदी थी और उसके अंदर शराब की पेटी रखी थी. उत्पाद विभाग की टीम वाहन जब्त कार्यालय ले आयी.

राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व एमएलसी सुबोध राय के बॉटलिंग प्लांट से 108 पेटी अवैध शराब पकड़ी गयी है. श्री राय का तरंगिणी नाम से शराब का प्लांट ओरमांझी थाना क्षेत्र में चल रहा है. विभाग को यह जानकारी मिली थी कि प्लांट में वैसे ब्रांड के शराब बनाये जा रहे हैं, जिसको बनाने का झारखंड में लाइसेंस ही नहीं दिया गया है. सूचना के आधार पर विभाग की ओर से रविवार की रात बॉटलिंग प्लांट में छापेमारी की गयी.

इस दौरान एक पिकअप वैन पकड़ा गया, जिस पर आलू की बोरियां लदी थी और उसके अंदर शराब की पेटी रखी थी. उत्पाद विभाग की टीम वाहन जब्त कार्यालय ले आयी. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया. फिलहाल प्लांट को सील कर दिया गया है.

जानिये क्या है मामला :

सुबोध कुमार राय का प्लांट वर्ष 2019-20 से ओरमांझी में चल रहा है. उन्होंने यह प्लांट फिलहाल एक कंपनी को दे रखा है. बॉटलिंग प्लांट से एसी ब्लैक ब्रांड की शराब की पेटी मिली, जिसे बनाने का झारखंड में फिलहाल लाइसेंस ही नहीं है. अब इस बात की जांच की जा रही है कि इस ब्रांड की शराब बनायी कैसे जा रही थी. शराब बनाने के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता की भी जांच की जाएगी.

उत्पाद विभाग की टीम शराब लेकर आयी थी : सुबोध

सुबोध राय ने पूरे मामले को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग की टीम खुद आलू की बोरी व वाहन लेकर आयी थी. श्री राय ने कहा कि उत्पाद विभाग की टीम ही शराब की पेटी लेकर आयी थी. उन्होंने उत्पाद अवर निरीक्षक पर पैसा मांगने का भी आरोप लगाया और कहा : पैसा नहीं दिये जाने के कारण उन्हें गलत तरीके से फंसाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि जिस ब्रांड की शराब पकड़े जाने की बात कही जा रही है, उस कंपनी के साथ पहले उनका एग्रीमेंट था. उस कंपनी पर उनका पैसा बकाया है, राशि भुगतान को लेकर पिछले दिनों एक एग्रीमेंट हुआ है. इस कारण उस ब्रांड से संबंधित कुछ बेकार सामग्री प्लांट में थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें