16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य बागवानी मिशन : धनबाद में इमली, जामुन व अमरूद की होगी खेती

राज्य बागवानी मिशन और बीएयू के उद्यान विभाग ने राज्य के सभी 24 जिलों के लिए फलों का उत्पादन बढ़ाने संबंधी प्राथमिकता तय की है.

मनोज सिंह, रांची : राज्य बागवानी मिशन और बीएयू के उद्यान विभाग ने राज्य के सभी 24 जिलों के लिए फलों का उत्पादन बढ़ाने संबंधी प्राथमिकता तय की है. कृषि मंत्री बादल ने योगदान देने के बाद ही अधिकारियों का निर्देश दिया था कि हर एक जिले के फलों की अपनी पहचान होनी चाहिए.

इसके लिए मंत्री ने राज्य बागवानी मिशन को प्लान तैयार करने को कहा था. इसके बाद राज्य बागवानी मिशन और बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग ने सभी जिलों के लिए तीन-तीन प्राथमिकता वाले फलों की सूची तैयार की है. इसमें रांची में आम के साथ अमरूद और लीची को बढ़ावा देने की अनुशंसा की गयी है.

सभी जिलों में तीन-तीन फलों की खेती की अनुशंसा, फलों से जिलों की बनेगी पहचान

किस जिले के लिए किस फल की अनुशंसा

रांची : आम, अमरूद, लीची

खूंटी : आम, अमरूद, लीची

गुमला : आम, अमरूद, लीची

लोहरदगा : आम, अमरूद, लीची

सिमडेगा : आम, शरीफा, कटहल

सरायकेला : आम, काजू, संतरा

पू सिंहभूम : काजू, कटहल, जामुन

प सिंहभूम : आम, इमली, कटहल

लातेहार : आम, कटहल, नाशपाती

पलामू : सिटरस(चकोतरा), बेल, आंवला

गढ़वा : आंवला, बेल, अमरूद

चतरा : आम, अमरूद, साइट्रस

हजारीबाग : कटहल, लीची, अमरूद

रामगढ़ : आम, सिट्रस, अमरूद

बोकारो : इमली, जामुन, अमरूद

धनबाद : इमली, जामुन, अमरूद

कोडरमा : आम, अमरूद, जामुन

गिरिडीह : आम, कटहल, बेल

देवघर : आम, काजू, कटहल

दुमका : आम, काजू, अमरूद.

पाकुड़ : आम, शरीफा, अमरूद

जामताड़ा : आम, काजू, कटहल

गोड्डा : आम, अमरूद, जामुन

साहिबगंज : आम, शरीफा, अमरूद

जिलों की जलवायु और मिट्टी के अनुकूल वैज्ञानिक पद्धति को ध्यान में रखते हुए फलों की खेती को बढ़ावा देने की अनुशंसा की गयी है. इसके लिए कई मापदंडों का ख्याल रखा गया है. कोशिश की गयी है कि संबंधित फलों से जिलों की अपनी पहचान हो. विजय कुमार, राज्य मिशन निदेशक, राज्य बागवानी मिशन

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें