झारखंड की हेमंत सरकार के चार साल पूरे होने पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब 4500 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग की रिक्तियों के विरुद्ध चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. वह 690 प्रयोगशाला सहायक, 137 टीजीटी शिक्षकों के अलावा 307 चिकित्सकों को भी नियुक्ति पत्र देंगे. इनमें 164 विशेषज्ञ चिकित्सक और 143 चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हैं. मुख्यमंत्री नगर विकास, ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण, भवन निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता व जल संसाधन विभाग की लगभग 350 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास की जानेवाली प्रमुख योजनाओं में गिरिडीह में 100 बेडवाले क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण, रांची में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण फेज टू, कई जलापूर्ति योजनाओं और सड़क निर्माण की योजनाओं का शिलान्यास-उदघाटन करेंगे. वह कई विभागों की योजनाओं का भी उदघाटन करेंगे. वह रांची स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क का उद्घाटन करेंगे. पाकुड़ में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, डोमचांच, विश्रामपुर व धनवार शहरी जलापूर्ति योजना आदि का उद्घाटन करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
4 Years of Hemant Sarkar: 4500 करोड़ की 350 योजनाओं का होगा शिलान्यास और उद्घाटन
झारखंड की हेमंत सरकार के चार साल पूरे होने पर मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान सीएम करीब 4500 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. आइए देखतें हैं, वे कौन-कौन सी योजनाएं हैं...
By Jaya Bharti
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement