आयकर की छापेमारी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद धीरज साहू के अलग-अलग ठिकानों से करोड़ों रुपये की बरामदगी को भाजपा व सहयोगी दल कांग्रेस के भ्रष्टाचार का परिणाम बता रहे हैं. प्रधानमंत्री ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी. वहीं देश व प्रदेश के कई प्रमुख दलों के नेताओं ने पूरे मामले की गहराई से जांच की मांग की. नेताओं का आरोप है कि राष्ट्रीय कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की मिलीभगत से इतनी बड़ी राशि कांग्रेस शासित राज्यों में भ्रष्टाचार कर इकट्ठा की गयी है. इसकी जांच से कई बड़े कांग्रेस नेताओं के नाम का खुलासा होगा. केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों से 200 करोड़ से ज्यादा की बरामदगी पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा : कांग्रेस भ्रष्टाचार की पोषक है और उसने जनता की गाढ़ी कमाई तिजोरी में छिपायी है. श्री ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस की काली कमाई जारी है. अब राज्यसभा के एक सांसद के ठिकानों से इतनी बड़ी राशि की बरामदगी चिंताजनक है. छापामारी में इतने नोट मिले कि आइटी विभाग की बोरियां कम हो गयीं. मशीनें खराब हो गयीं और अधिकारी थक गये. मगर नोट कम नहीं पड़ रहे. यही कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा है. जहां-जहां उनकी या समर्थित सरकारें हैं, ऐसे तमाम नेता तिजोरियां भर रहे रहे हैं, पार्टी हाईकमान को भी हिस्सा जाता ही होगा, वरना इतना पैसा जमा करने की किसकी हिम्मत है. श्री ठाकुर ने कहा : सब चोरी का पैसा है और ये 2024 के चुनाव के लिए इकट्ठा किया जा रहा है.
लूट यात्रा जारी : जफर इस्लाम
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि कांग्रेस के काले कारनामे की लूट यात्रा जारी है. कांग्रेस के नौ अलमारी में मिले जनता के 200 करोड़ रुपये. पर पूछना मना है कि काला धन, किन काले कारनामों से आया.
इडी को केस टेकओवर करना चाहिए : डॉ निशिकांत
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के प्रकरण में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यही कांग्रेस का असली चेहरा है. धीरज साहू कांग्रेस के सीनियर नेता हैं व तीन बार के सांसद रह चुके हैं. वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी रह चुके हैं. इसकी जांच होनी चाहिए कि भारत जोड़ो यात्रा में धीरज साहू ने कितना पैसा दिया. साथ ही शराब घोटाले की जांच कर रहे इडी को धीरज साहू के केस को टेकओवर कर जांच करनी चाहिए. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि धीरज साहू के घर से बरामद कैश में छत्तीसगढ़ व झारखंड के राजनेता का भी पैसा है, इसकी भी जांच होनी चाहिए.
Also Read: जोड़-तोड़ की सरकार बनाने में खर्च हो सकते थे धीरज साहू के ठिकानों से मिले रुपए!
कांग्रेस ने साथी दलों के साथ झारखंड को लूटा : आजसू
आजसू प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने आयकर विभाग द्वारा राज्यसभा सांसद धीरज साहू के अलग-अलग ठिकानों से 200 करोड़ कैश की बरामदगी पर कहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलना इस बात की पुष्टि करता है कि कांग्रेस ने अपने साथी दलों के साथ मिल कर हमेशा झारखंड को सिर्फ लूटने और ठगने का काम किया है. जनता को अपने झूठे वादों से दिग्भ्रमित कर यह लोग आज सत्ता में बैठ गये हैं. धन राशि जिसे जनता और इस प्रदेश के विकास पर खर्च होना चाहिए था, उसे इन्होंने अपने यहां तिजोरी में बंद कर लिया है. डॉ भगत ने कहा है कि यह पैसा जनता का है, जनता के हक का है. आज इस सरकार की कुशासन व्यवस्था से राज्य के हर वर्ग व समुदाय के लोग परेशान हैं. सरकार ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना कर लूट की खुली छूट दे रखी है. आजसू पार्टी सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक अभियान चला रही है.
करोड़ों मिलने पर संजय सेठ ने सीएम से मांगा जवाब
कांग्रेस सांसद के यहां करीब 300 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद रांची से सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. कहा कि सीएम हेमंत सोरेन को जनता को बताना चाहिए कि आखिर यह रुपए किसके हैं. उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति के पास इतनी बड़ी रकम बरामद हो रही है, जबकि झारखंड में मुख्यमंत्री हमेशा कहते हैं कि केंद्र पैसा नहीं दे रहा है. सांसद ने कहा कि केंद्र पर वह ऐसा कह झूठे आरोप लगाते हैं. उन्होंने इस बरामद राशि को भ्रष्टाचार से जुटाई गयी राशि बताते हुए कहा कि सीएम को उनके सहयोगी कांग्रेसी सांसद धीरज साहू के यहां से इतनी बड़ी राशि कैसे बरामद हुई? यह पैसा किसका था, किस उद्देश्य से रखा गया था? यह बात स्पष्ट रूप से राज्य की जनता को बताना चाहिए.
Also Read: राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ओड़िशा और झारखंड के ठिकानों पर आयकर का छापा, जानें पूरा मामला
उजागर हुआ कांग्रेस का चाल-चरित्र : भाजपा
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से इनकम टैक्स की छापेमारी में भारी मात्रा में कैश बरामद होने पर प्रदेश भाजपा ने निशाना साधा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार का पोषक बताते हुए कहा कि कांग्रेस नेता के घर पर नोटों से भरी अलमारी को देख कर ऐसा लग रहा है कि यह किसी बैंक की तिजोरी है. इस स्थिति से यह आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि कांग्रेस केवल लूट और भ्रष्टाचार की गारंटी दे सकती है.
कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू : षाड़ंगी
श्री षाड़ंगी ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. भ्रष्टाचार कांग्रेस के डीएनए में है. कांग्रेस सरकारों ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान को भ्रष्टाचार का एटीएम बनाया. अब झारखंड भी कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं के लिए एटीएम मशीन बन गयी है. उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों पर मौन धारण कर कांग्रेसी नेता जनता की गाढ़ी कमाई को लूट कर अपनी तिजोरी भरने में लगे हुए हैं. श्री षाड़ंगी ने इडी से इस मामले की जांच करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने झारखंड सहित पड़ोसी राज्यों में पिछले चार वर्षों में गरीब जनता का जमकर आर्थिक शोषण किया है. इनकम टैक्स की छापेमारी में कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो गया है.