12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIH Olympic Qualifiers 2024: भारत की हार पर बोलीं कप्तान सविता पुनिया- बोलने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं

FIH Olympic Qualifiers 2024|ओलिंपिक में क्वालिफाई करने से चूकी भारत की कप्तान सविता पुनिया ने कहा कि मेरे पास सच में इस हार पर कहने को कुछ नहीं है. हमने पेनाल्टी कॉर्नर के कई मौके गंवाए.

FIH Olympic Qualifiers 2024: भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों का पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई करने का सपना टूट गया. हार से निराश कप्तान सविता पुनिया ने कहा कि इस हार के बाद मेरे पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है. शुक्रवार (19 जनवरी) को झारखंड की राजधानी रांची में खेले गए एफआईएच हॉकी क्वालिफायर मैच में जापान ने भारत की टीम को 1-0 से पराजित कर दिया. रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में FIH ओलिंपिक क्वालिफायर में तीसरे स्थान के लिए भारत और जापान के बीच मुकाबला खेला गया. इसमें जापान ने भारत की टीम को 1-0 से पराजित कर दिया. इस हार के साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम का पोरिस ओलिंपिक 2024 में खेलने का सपना चकनाचूर हो गया. वहीं, भारत को हराकर जापान ने ओलिंपिक का टिकट पक्का कर लिया. मैच के 6ठे मिनट में ही जापान ने भारत के खिलाफ गोल दागकर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली. उराता काना के गोल की बराबरी करने में भारत की महिला खिलाड़ी नाकाम रहीं. इससे पहले गुरुवार को भारत की टीम ने जर्मनी को कड़ी टक्कर दी थी. ओलिंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने जर्मनी के साथ ड्रॉ खेला था. हालांकि, पेनाल्टी शूटआउट में भारत की टीम 3-4 से हार गई थी.

इस हार पर कहने के लिए मेरे पास कुछ नहीं : सविता पुनिया

ओलिंपिक में क्वालिफाई करने से चूकी भारत की कप्तान सविता पुनिया ने कहा कि मेरे पास सच में इस हार पर कहने को कुछ नहीं है. हमने पेनाल्टी कॉर्नर के कई मौके गंवाए. उसे गोल में नहीं बदल पाए. इस गलती को तो हम सुधार नहीं सकते, लेकिन हमारी टीम ने आखिरी मिनट तक मेहनत की. हम मौकों को भुना नहीं पाए. दूसरी तरफ, भारतीय टीम की कोच ने कहा कि हमने जो गलती जर्मनी के खिलाफ मैच खेलते हुए की थी, हमने उसी गलती को आज भी दोहराया. उन्होंने कहा कि क्वालिफायर मैच में खिलाड़ियों ने बेहतर करने का प्रयास किया, लेकिन हम ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके.

Also Read: FIH Olympic Qualifier: महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचे एमएस धोनी, देखें EXCLUSIVE PICS
Also Read: Fih Olympic Qualifiers 2024: शूटआउट में जर्मनी से हारा भारत, पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का एक और मौका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें