15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने लगाये नारे- जब-जब मोदी डरता है, ईडी-ईडी करता है

सबके हाथों में झामुमो का झंडा था. कार्यकर्ता सीएम हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन का पोस्टर लेकर आये थे. कुछ कार्यकर्ता तो हेमंत सोरेन का मास्क ही लगा कर आये थे.

रांची : जब-जब मोदी डरता है, ईडी-ईडी करता है, केंद्र सरकार की मनमानी नहीं चलेगी, केंद्र सरकार भेदभाव करना बंद करो, आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशान किया, तो पूरा झारखंड जलेगा. ईडी और केंद्र सरकार मुर्दाबाद जैसे नारे शनिवार को दिन भर झामुमो के कार्यकर्ता लगाते रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की टीम पूछताछ के लिए आने वाली थी. इधर, कांके रोड में सुबह 10 बजे से ही कार्यकर्ता जुटने लगे. हालांकि पुलिस ने चारो तरफ बैरिकेडिंग की हुई थी. फिर भी मोरहाबादी साइड से कार्यकर्ता आने लगे. पर गोंदा थाना के ठीक सामने बैरिकेडिंग थी. यानी कांके रोड से रातू रोड जानेवाले रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया. कार्यकर्ता वहीं पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे.

सबके हाथों में झामुमो का झंडा था. कार्यकर्ता सीएम हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन का पोस्टर लेकर आये थे. कुछ कार्यकर्ता तो हेमंत सोरेन का मास्क ही लगा कर आये थे. उधर, दूसरी तरह राजभवन से लेकर आड्रे हाउस, सूचना भवन की बाउंड्री के किनारे-किनारे भी कार्यकर्ता जमा हो गये थे. सब नारेबाजी कर रहे थे. यह देख प्रशासन ने एलपीएन शाहदेव चौक से कांके रोड जाने वाले रास्ते में बैरिकेडिंग कर दी. तब रातू रोड से आने वाले लोगों को मोरहाबादी, सिदो-कान्हू पार्क होकर कांके रोड जाने दिया जा रहा था. वहीं गोंदा थाना के समीप भी लोगों को राम मंदिर चौक से ही सिदो-कान्हू पार्क की ओर भेजा जा रहा था. वहीं कुछ लोग पावर सब स्टेशन की सड़क से कांके रोड जाना चाह रहे थे. उन्हें रोक दिया जा रहा था, फिर वे पुलिस लाइन होकर कांके रोड की ओर गये.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ से पहले आदिवासी संगठनों का विरोध प्रदर्शन, कहा- ईडी कर रहा है एकतरफा कार्रवाई
1.02 बजे ईडी की टीम पहुंची सीएम आवास

शनिवार को दिन के ठीक 1.02 बजे इडी की टीम सीएम आवास पहुंची. इस दौरान झामुमो के कार्यकर्ता केंद्र सरकार हाय-हाय के नारे लगाते रहे. इडी की टीम वापस जाओ को भी नारा लगा रहे थे. हालांकि पुलिस की बैरिकेडिंग की वजह से कोई इडी के काफिले के समीप नहीं आ सका. काफिले को पुलिस सीधे सीएम आवास के गेट नंबर एक पर ले गयी. इधर, कार्यकर्ता जम कर नारेबाजी करते रहे.

तीर-धनुष और ढोल-नगाड़ा लेकर पहुंचे कार्यकर्ता

कार्यकर्ता तीर-धनुष के साथ अन्य पारंपरिक हथियार के साथ-साथ ढोल नगाड़ा लेकर पहुंचे थे. बीच-बीच में वे नगाड़ा बजाते रहते थे. फिर कार्यकर्ता जोश में आकर नारेबाजी करने लगते थे.

सरकार को अस्थिर करने का प्रयास

झामुमो के रांची जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम भी कार्यकर्ताओं के साथ डटे हुए थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ वे यहां प्रदर्शन कर रहे हैं. मोदी को जब भी डर लगता है, इडी-सीडी करने लगता है. एक आदिवासी मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहा है, तो उसके खिलाफ षडयंत्र कर इडी को लगाया गया है, ताकि सरकार को अस्थिर किया जा सके. पर हम ऐसा होने नहीं देंगे.

ईडी का दुरुपयोग कर रही है केंद्र सरकार

कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार इडी का दुरुपयोग कर रही है. इसलिए सारे कार्यकर्ता हेमंत सोरेन के समर्थन में यहां आये हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक इडी वापस नहीं जाता, तब तक यहीं बैठे रहेंगे.

जय भीम संगठन के लोग सीएम से मिलने पहुंचे

इडी की टीम सीएम आवास के अंदर पूछताछ कर रही थी. वहीं करीब चार बजे जय भीम संगठन के सदस्य एलपीएन शाहदेव चौक के समीप पहुुंचे. उन्होंने कहा कि सीएम से उन्हें मिलने का समय मिला था. 20 जनवरी को मिलना था. उनका हक छीना जा रहा है. इसकी शिकायत लेकर मिलना था. पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया. इसके बाद वे सब नारेबाजी करते हुए वापस चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें