18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Camp: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के लिए रांची के स्कूलों में लगेंगे समर कैंप, देखें पूरी लिस्ट

16 साल तक के बच्चे हिस्सा लेकर नयी गतिविधि सीख सकते हैं. इस बार होने वाले समर कैंप में बच्चों के लिए कल्चरल एक्टिविटी के अलावा माइंड गेम्स सेशन भी आयोजित किये जा रहे हैं.

Summer Camp in Ranchi: राजधानी के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी जल्द होनेवाली है. छुट्टी के दौरान बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई कर सकें और अन्य गतिविधियों में हिस्सा ले सकें, इसको लेकर विभिन्न स्कूलों की ओर से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इनमें दो से 16 साल तक के बच्चे हिस्सा लेकर नयी गतिविधि सीख सकते हैं. इस बार होने वाले समर कैंप में बच्चों के लिए कल्चरल एक्टिविटी के अलावा माइंड गेम्स सेशन भी आयोजित किये जा रहे हैं.

नयी सोच विकसित होती है

समर कैंप बच्चों के मन से पढ़ाई का डर दूर करता है. साथ ही यहां नयी गतिविधियां सीखने को मिलती हैं. बाल मनोवैज्ञानिक डॉ वरुण मेहता के अनुसार, समर कैंप में हिस्सा लेने से बच्चों में दूसरों की मदद करने का भाव जागृत होता है. साथ ही समर कैंप बच्चों को फोन व कंप्यूटर से दूर करने का अच्छा मौका है. समर कैंप में बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और नयी सोच विकसित होती है. इससे बच्चों का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और संवेदनात्मक विकास होता है. समर कैंप बच्चों की स्किल डेवलप करने के लिए काफी फायदेमंद है.

डांस-सिंगिंग का मिलता है अवसर

रांची में विभिन्न सामाजिक संस्था और स्कूलों की ओर से तीन से लेकर 10 दिनों तक के लिए समर कैंप आयोजित किया जाता है. इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है. समर कैंप में बच्चों को डांस, गाना, रेन डांस, पूल पार्टी, योगा, जुंबा, गेम्स आदि का अभ्यास कराया जाता है. इंडोर के अलावा आउट डोर एक्टिविटी करायी जाती है. स्कूल द्वारा आयोजित समर कैंप में आवागमन सहित खाने-पीने की सुविधा भी उपलब्ध है. कई जगहों पर नि:शुल्क व कई जगहों पर कैंप में इंट्री फीस ली जा रही है.

छोटे बच्चों के लिए
नयी-नयी एक्टिविटी

कई स्कूलों में आयोजित समर कैंप में बच्चों से नयी-नयी एक्टिविटी करायी जाती है. इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. साथ ही बच्चे एकाग्र होकर पढ़ाई पर फोकस कर सकते हैं. प्ले स्कूल की संचालिका अनुपमा सिन्हा ने बताया कि समर कैंप में इस बार छोटे बच्चों के लिए माइंडफुलनेस गेम्स का आयोजन किया जायेगा. यह बच्चों में एकाग्रता बढ़ाने का काम करता है. वहीं डू इट योर सेल्फ एक्टिविटी में बच्चे अपनी एक्टिविटी को सबके सामने प्रेजेंट करेंगे. वहीं, प्रकृति से जुड़े रहने के लिए मिट्टी के सामान आदि बनाना सीखेंगे.

राजधानी में कहां-कहां लग रहा समर कैंप

  • यूरो किड्स मोरहाबादी : यहां समर कैंप 16 से 20 मई तक लगेगा. इसमें स्कूल के अलावा बाहरी बच्चे भी हिस्सा ले सकते हैं. कैंप में दो से 13 साल तक के बच्चे नयी-नयी एक्टिविटी सीख सकते हैं. इस कैंप में रेन डांस, आउट ऑफ वेस्ट मेटेरियल क्रिएटिविटी, यम्मी टाइम, फायरलेस कुकिंग, योगा, डांस आदि का आयोजन होगा. वहीं, बड़े बच्चों के लिए मानसिक और व्यक्तित्व विकास के लिए भी सेशन होगा. कैंप साढ़े नौ से साढ़े 12 बजे तक चलेगा.

  • वी वर्ल्ड प्ले स्कूल कांके रोड एंड बरियातू : यहां किड्स समर कैंप तीन बैच में आयोजित हो रहा है. इसमें दो से पांच साल, छह से नौ साल, नौ से 16 साल तक के बच्चों के लिए तीन बैंच होंगे. रेन डांस, हॉर्स राइडिंग, पोएट्री, शूटिंग, वाटर गेम्स, मूवी इन थियेटर, रेस्टोरेंट डे, साइंस गेम्स एंड एक्सपीरिमेंट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, लीडरशिप एक्टिविटी जैसे कई गेम्स में हिस्सा ले सकते हैं. कैंप 18 से 28 मई तक चलेगा.

  • किडजी प्री-स्कूल कांके रोड : यहां तीन दिवसीय समर कैंप आयोजन किया जा रहा है. 15 से 17 मई को स्कूल के बच्चों के लिए मैजिक शो, वाटर गेम्स, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस एंड म्यूजिक, म्यूजिकल चेयर जैसे कई गेम्स होंगे.

Also Read: धनबाद : सरकारी स्कूलों में प्रश्न पत्र कराना पड़ा जेरोक्स, बरामदे में दरी पर बैठकर विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

  • गुरुकुल वर्ल्ड प्ले स्कूल मोरहाबादी : यहां तीन से 10 साल तक के बच्चों के लिए समर कैंप लगाया जायेगा. क्ले एंड पोएट्री, फायरलेस कुकिंग, पूल पार्टी, प्लांटिंग, डांस, आउटिंग, गेम्स एंड पजल, मूवी, पपेट शो, आर्ट एंड क्राफ्ट, फीड द एनिमल, म्यूजिकल चेयर सहित अन्य गेम्स में बच्चे हिस्सा ले सकते हैं. यहां 15 से 19 मई तक कैंप लगेगा.

  • शारदा ग्लोबल स्कूल : यहां दो फेज में समर कैंप आयोजित किया जायेगा. जूनियर के लिए 15-17 मई और सीनियर के लिए 24 से 26 मई तक समर कैंप लगेगा. इस दौरान विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी होगी.

  • टेंडर हार्ट स्कूल : टेंडर हार्ट स्कूल में समर कैंप 17 से 21 मई तक चलेगा. इसमें पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं. इस दौरान बच्चे खेल-खेल में कई गतिविधियां सीखेंगे.

  • लिटिल विंग्स स्कूल बूटी मोड़ : यहां समर कैंप 19 से 20 मई तक चलेगा. कैंप में स्कूली बच्चों को कई एक्टिविटी करायी जायेगी. इस दौरान बच्चे रेन डांस, टैटू मेकिंग, बैलून शूटिंग, फैशन शो, फैंसी ड्रेस सहित अन्य प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. इसके अलावा कई गेम्स भी होंगे. यह नि:शुल्क है.

गर्मी छुट्टी का ऐसे करें सदुपयोग : विकास

करियर काउंसलर विकास कुमार ने बताया कि गर्मी की छुट्टी को स्किल कोर्स सीखने में इस्तेमाल किया जा सकता है. खासकर छठी से 10वीं कक्षा के विद्यार्थी ऐसे कई कोर्स कर सकते हैं. इनसे उनकी योग्यता बढ़ेगी. वहीं, 11वीं में प्रवेश कर रहे विद्यार्थी अपने समय का सदुपयोग कोर्स (साइंस-कॉमर्स और आर्ट्स संकाय) को समझने में कर सकते हैं. 11वीं कक्षा से विद्यार्थियों की पढ़ाई का स्तर बढ़ने वाला है. पहले से कोर्स और सिलेबस को समझने से विषय रुचिकर लगेगा. वहीं, 12वीं कक्षा में प्रवेश कर चुके विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय कर सब्जेक्टिव सिलेबस को पूरा करने में अपना समय दें.

ये कोर्स कर सकते हैं

  • हैंडराइटिंग कोर्स

  • रीजनिंग एंड मेंटल एबिलिटी

  • ब्रिटिश काउंसिल फॉर स्किल डेवलपमेंट से जुड़ कर विभिन्न कोर्स जैसे लैंग्वेज, कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि कर सकते हैं.

  • स्प्रे पेंटिंग

  • सोशल स्किल

  • कोडिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें