9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Vacation 2023: झारखंड में इस दिन से शुरू हो जायेगी गर्मी की छुट्टी, देखें पूरी डिटेल्स

Summer Vacation 2023: झारखंड के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी शुरू होने वाली है. छोटे बच्चे से लेकर बड़े बच्चे तक समर वेकेशन का बेसब्री से इंतजार करते है. ऐसे में झारखंड में गर्मी की छुट्टियां कब से शुरू होने वाली है आइये जानते है यहां...

Summer Vacation 2023: झारखंड में वार्षिक परीक्षा के बाद स्कूलों में गर्मी की छुट्टी शुरू होने वाली है. छोटे बच्चे से लेकर बड़े बच्चे तक समर वेकेशन का बेसब्री से इंतजार करते है. और करे भी क्यों न इस गर्मी की छुट्टी में ही मौज मस्ती और घूमने का जो आनन्द मिलता है, उसकी बात ही कुछ और है. ऐसे में हम बताने वाले हैं कि झारखंड में गर्मी की छुट्टियां कब से शुरू होने वाली है और कब आपका छुट्टियों का इंतजार खत्म होगा. आइये जानते है यहां…

झारखंड में गर्मी की छुट्टी कब ?

जैसा कि इन दिनों झारखंड में गर्मी का सीतम जारी है. झारखंड के कई जिलों में पारा 40 के पार पहुंच गया है. इस भीषण गर्मी को देखते हुए झारखंड के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 12 मई से शुरू होने जा रहा है, जो 9 जून तक रहेगी. वहीं, कई स्कूलों ने तो गर्मी की छुट्टी के डेट भी घोषित कर दिये हैं. कई स्कूलों में 12 मई से छुट्टी घोषित की गयी है, तो कुछ स्कूलों ने 13 या 14 मई से गृष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है. राज्य में 15 मई से लगभग सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी शुरू हो जायेगी. बता दें कि इससे पहले झारखंड के सभी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 21 मई से 10 जून 2023 तक की घोषणा की गई थी, जो कि अब बदल गया है.

इन स्कूलोंं में इस दिन से गर्मी की छुट्टी

स्कूल – तारीख

  • कैंब्रियन, केराली, मनन विद्या मंदिर स्कूल – 12 मई

  • डीएवी नंदराज, संत फ्रांसिस – 13 मई

  • डीपीएस, गुरुनानक स्कूल, ब्रिज फोर्ड स्कूल, विकास स्कूल पुंदाग – 14 मई

  • सेंट थॉमस -17 मई

  • फिरायालाल स्कूल – 19 मई

  • ऑक्सफोर्ड स्कूल – 20 मई

  • सरला बिरला – 23 मई

गर्मी की छुट्टी को लेकर प्लानिंग शुरू

इधर, गर्मी की छुट्टियों की प्लानिंग शुरू हो गयी है. बच्चे अपने अभिभावक के साथ नानी घर, दादी घर व अन्य रिश्तेदारों के यहां जाने को लेकर उत्साहित हैं. इसके अलावा कई अन्य वेकेशन टूर की भी योजना बनायी है. समर वेकेशन में कला-संस्कृति, साहित्य व खेलकूद से जुड़ कर बच्चे अपना हुनर निखार सकते हैं. इसके लिए डांस, म्यूजिक, सिंगिंग, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट, पेंटिंग जैसे कला क्षेत्र से जुड़ सकते हैं. छोटे बच्चों के लिए इंडोर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग जैसे- स्वीमिंग, राइफल शूटिंग, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, इवनिंग आउटडोर स्पोर्ट्स स्केटिंग व हॉर्स राइडिंग जैसे खेल को को सीख सकते हैं.

Also Read: Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को बनायें क्रिएटिव, व्यक्तित्व विकास के लिए है सबसे बेहतर समय
स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 12 जून से प्रारंभ

झारखंड के देवघर जिले के सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 12 जून से प्रारंभ होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 21 मई से 10 जून तक होगी. इस वजह से नया शैक्षणिक सत्र सोमवार 12 जून से प्रारंभ होगा. नये शैक्षणिक सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया गर्मी की छुट्टी के पहले पूरी कर ली जायेगी.

Also Read: Summer Camp: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के लिए रांची के स्कूलों में लगेंगे समर कैंप, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें