19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के लालपुर सब्जी मंडी का किया गया सर्वे, 630 लोगों ने दिया था आवेदन लेकिन हैं सिर्फ इतने दुकानदार

रांची के लालपुर सब्जी मंडी का सर्वे किया गया. इस दौरान इसके तहत 630 दुकानदारों ने मार्केट में दुकान लेने के लिए आवेदन किया है. इसमें सिर्फ 329 दुकानदार फुटपाथ पर दुकान लगाते मिले. यानी 301 दुकानदार ऐसे हैं, जो इस मंडी में दुकान नहीं लगाते हैं.

Jharkhand News: नगर निगम ने लालपुर सब्जी मार्केट में दुकानदारों को बसाने के लिए फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों से आवेदन मांगा था. इसके तहत 630 दुकानदारों ने मार्केट में दुकान लेने के लिए आवेदन किया है. इधर, दुकानदारों की वास्तविक संख्या जानने के लिए प्रभात खबर ने शनिवार को लालपुर सब्जी मंडी का सर्वे किया. डिस्टिलरी पुल से लेकर लालपुर चौक तक सड़क के दोनों ओर मांस-मछली, सब्जी, होटल व फल की दुकान लगानेवाले एक-एक दुकानदार की गिनती की गयी. इसमें सिर्फ 329 दुकानदार फुटपाथ पर दुकान लगाते मिले. यानी 301 दुकानदार ऐसे हैं, जो इस मंडी में दुकान नहीं लगाते हैं. लेकिन, उन्होंने भी सब्जी मार्केट में दुकान लेने के लिए आवेदन कर दिया है.

पांच सदस्यीय कमेटी का होगा गठन

मार्केट में दुकान आवंटन में गड़बड़ी न हो, इसके लिए रांची नगर निगम पांच सदस्यीय कमेटी का गठन करेगा. कमेटी में दो सदस्य लालपुर सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेता व तीन सदस्य निगमकर्मी होंगे.

15 नवंबर को हुआ था उद्घाटन

5.17 करोड़ से बने लालपुर सब्जी मार्केट का उद्घाटन 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर हुआ था.

वर्ष 2016 के सर्वे के आधार पर मार्केट में दुकानें आवंटित होंगी

मार्केट में दुकान आवंटन को लेकर नगर निगम की ओर से डेडलाइन तय की गयी है. इसके तहत वर्ष 2016 में जो दुकानदार फुटपाथ पर दुकान लगा रहे थे, उन्हें ही प्राथमिकता के आधार पर सब्जी मार्केट में दुकान आवंटित की जायेगी. जिन दुकानदारों का नाम इस सर्वे में शामिल नहीं था, उन्हें मार्केट में या आसपास जगह खाली होने पर बसाया जायेगा.

Also Read: CM हेमंत सोरेन ने तीन अभियंताओं के खिलाफ अभियोजन की दी स्वीकृति, जानें क्या है मामला

प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है. स्क्रूटनी के बाद जो भी योग्य लाभुक बचेंगे, उन्हें पांच सदस्यीय कमेटी की अनुशंसा के बाद दुकान का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा.

-ज्योति कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें