16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी की छुट्टी में कॉपी जांचने करने का शिक्षक संगठनों ने किया विरोध, वापस हो सकता है निर्णय?

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जेसीइआरटी निदेशक से मिला. बताया गया कि जिन जिलों में 22 मई से गर्मी की छुट्टी हो रही है, वहां कॉपी का मूल्यांकन होगा

Copy Check in Summer Vacation: राज्य के सरकारी स्कूलों में गर्मी छुट्टी के दौरान उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को लेकर निर्देश जारी किया गया है. लेकिन, शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध किया है. साथ ही कहा कि इससे शिक्षकों को काफी परेशानी होगी. शिक्षक संघ ने जेसीइआरटी से निर्णय वापस लेने की मांग की है. जेसीआरटी अब यह निर्णय वापस ले सकता है.

जेसीइआरटी ने जिलों को भेजे गये पत्र में कहा है कि राज्य के अधिकतर जिलों में 15 मई से 10 जून तक गर्मी की छुट्टी निर्धारित है. इस दौरान वार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन भी किया जाना है. ऐसे में सभी शिक्षक गर्मी की छुट्टी के दौरान घर में उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करेंगे. इस दौरान एक जून से विद्यालयों में नया शैक्षणिक सत्र भी शुरू होगा. गर्मी की छुट्टी के दौरान एक जून को विद्यालयों को खोलने के लिए कहा गया है. एक जून को बच्चे अपने माता-पिता के साथ विद्यालय आयेंगे. एक जून को विद्यालय में परीक्षाफल का प्रकाशन किया जायेगा. एक जून के बाद जिला में तय तिथि के अनुरूप विद्यालयों में आगे गर्मी की छुट्टी जारी रहेगी.

जेसीइआरटी निदेशक से मिला प्रतिनिधिमंडल

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जेसीइआरटी निदेशक से मिला. बताया गया कि जिन जिलों में 22 मई से गर्मी की छुट्टी हो रही है, वहां कॉपी का मूल्यांकन होगा. वहीं, जहां 15 मई से गर्मी की छुट्टी हो रही है, उन जिलों में छुट्टी के बाद कॉपी का मूल्यांकन होगा. रिजल्ट 12 जून को जारी होगा.

कक्षा एक से सातवीं तक की वार्षिक परीक्षा चल रही है. 13 मई तक परीक्षा पूरी होगी. वहीं 15 मई से स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित है. ऐसे में इस दौरान ही शिक्षकों को घर में मूल्यांकन कार्य करने का निर्देश झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची ने जारी किया है. मूल्यांकन कार्य 31 मई तक पूरा कर लेना है, ताकि एक जून को परीक्षा फल घोषित हो सके. इधर यह निर्देश जारी होने के बाद अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने आपत्ति जताते हुए गर्मी की छुट्टी के दौरान मूल्यांकन कार्य एवं प्रगति पत्रक तैयार करने के निर्देश पर पुनर्विचार करने की मांग की है. संघ का कहना है कि गर्मी की छुट्टी में शिक्षक बाहर जाने का प्लान बनाते हैं. कोई इलाज कराने तो कोई जरूरी काम से गांव जाते हैं. ऐसे में मूल्यांकन कार्य होने से उन्हें परेशानी होगी.

अभिभावकों को बुलाया जाएगा

रिजल्ट जारी होने वाले दिन बच्चों को अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय आना है. इसके लिए शिक्षकों को कहा गया कि वह अभी से बच्चों को इसकी जानकारी देना शुरू कर दें कि एक जून को बच्चे रिजल्ट लेने अभिभावक के साथ आएं.

10 जून तक करें इंट्री

एक जून के बाद स्कूलों से संबंधित सभी आंकड़ों को कंप्यूटर ऑपरेटर की सहायता से ई-विद्यावाहिनी पर उपलब्ध प्रारूप में छात्रों की जानकारी 10 जून तक अपलोड करना है.

Also Read: Summer Vacation: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को बनायें क्रिएटिव, व्यक्तित्व विकास के लिए है सबसे बेहतर समय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें