Teacher’s Day 2021, रांची न्यूज : झारखंड के शिक्षकों को उनके बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया जायेगा. 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मानित किये जायेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए सभी जिलों से शिक्षकों के नाम मांगे गये हैं.
5 सितंबर को शिक्षक दिवस है. इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वाले झारखंड के शिक्षक सम्मानित किये जायेंगे. झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से शिक्षकों के नाम मांगे हैं.
जिला स्तर पर प्राथमिक स्तर के तीन शिक्षकों का चयन किया जायेगा, जबकि माध्यमिक स्तर के दो शिक्षकों का चयन किया जायेगा. इनमें से क्रमांक एक पर रहनेवाले शिक्षक का नाम राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए भेजने को कहा गया है. इनमें से तीन शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा.
Also Read: Tata Steel Bonus 2021 : Tata Steel के 23 हजार कर्मचारियों के खाते में आ गया Bonus, ये है अधिकतम बोनस
झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी जिलों से शिक्षकों के नाम मांगे हैं. 25 अगस्त तक जिलास्तरीय व राज्यस्तरीय कमेटी को नामों की अनुशंसा करेंगे. राज्यस्तरीय कमेटी द्वारा 31 अगस्त तक नामों का चयन किया जायेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra