22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teddy Day 2023: अपने पार्टनर को दें यह खास टेडी, रिश्तों में बढ़ेगा प्यार

Teddy Day 2023: आज वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन है यानी टेडी डे है. इस दिन कपल अपने पार्टनर को टेडी देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. यह दिन कपल के लिए बेहद खास होता है. रांची में अलग-अलग रंग के टेडी मिल रहे है.

Valentine Week: वैलेंटाइन वीक चल रहा है. यह वीक कपल के लिए बेहद खास होता है. आज वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन है यानी टेडी डे. टेडी बियर एक ऐसा तोहफा जो प्यार का अहसास करता है. इसकी कोमलता हमें उस गले लगाने का विवश कर देता है. यही कारण है कि इस तोहफे को न केवल बच्चे बल्कि बड़े भी पसंद करते हैं. अब तो युवा अपने ग्रैंड पेरेंट्स को भी बच्चों की तरह ही टेडी बियर गिफ्ट करना पसंद करते हैं. इसको लेकर राजधानी के बाजार सजकर तैयार है. इंडियन और इंपोर्टेड फर वाले टेडी के कलेक्शन उपलब्ध हैं.

हर टेडी का खास अर्थ

हर टेडी का एक खास अर्थ होता है. रंगों के अनुसार टेडी कुछ कहते हैं. लाल रंग का टेडी प्यार को दर्शाता है. वहीं पिंक टेडी बिना शर्त प्यार , करुणा और स्नेह को दर्शाता है. व्हाइट टेडी मासूमियत का प्रतीक है. इसे दोस्तों के बीच रिश्तों की नयी शुरुआत के लिए भी दिया जाता है. ब्लू टेडी रिश्तों के अटूट बंधन का संकेत देता है. सर्जना चौक स्थित विक्रेता नीरज कुमार ने बताया कि इस बार बाजार में 100 से 3500 रुपये के टेडी उपलब्ध हैं. इस बार कैरेक्टर और फ्रूट शेप टेडी की डिमांड ज्यादा है.

बाजारों में इन टेडी की डिमांड

रांची के बाजारों में टेडी की कीमत 100 से 3500 रुपये के बीच है. टेडी वाली की-रिंग भी युवाओं को पसंद आ रही है, जिसकी कीमत 50 रुपये है. बाजार में पांच फीट के टेडी भी उपलब्ध हैं, जो 1500- 3500 रुपये में उपलब्ध है. इस बार बाजार में फ्रूट शेप टेडी भी आकर्षित कर रहे हैं.

Also Read: Valentine Week: 7 फरवरी से शुरू हो रहा प्रेम का सप्ताह, वैलेंटाइन डे से पहले इन दिनों में क्या होता है खास?
टेडी डे का इतिहास

टेडी बियर सबसे प्यारे उपहारों में से एक है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे के लिए आपने प्रेम का इजाहार टेडी देकर करते हैं. ऐसा माना जाता है कि टेडी नाम के पीछे अमेरिका के पूर्वराष्ट्रपति थियोडोर ‘टेडी’ रूजवेल्ट का हाथ है. रूजवेल्ट ने एक बार भालू को गोली मारने से इनकार किया था जिसे उनके सहायकों ने फंसाया था. न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में एक कैंडी स्टोर के मालिक मॉरिस मिचटॉम इससे प्रेरित हुए, और उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति को एक भरवां खिलौना भालू गिफ्ट किया और इसे टेडी बियर नाम दिया.

Also Read: Happy Chocolate Day: रिश्तों में मिठास घोलने के लिए रांची में इन चॉकलेट्स की है भारी डिमांड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें