15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के झारखंड दौरे से पहले रांची आ रहे आरजेडी प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव

झारखंड प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव व गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने बताया कि तीन फरवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री व झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव एवं बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक एक दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे हैं. प्रदेश राजद कार्यालय में नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

Jharkhand News: राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव एवं बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक तीन फरवरी (शुक्रवार) को रांची आ रहे हैं. वे राजद कार्यालय में नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान 12 फरवरी को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के झारखंड दौरे पर रांची आगमन को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा. बैठक प्रदेश राजद कार्यालय में दोपहर एक बजे से होगी.

तीन फरवरी को आ रहे राजद के झारखंड प्रभारी

झारखंड प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव व गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने बताया कि तीन फरवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री व झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव एवं बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक एक दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे हैं. रांची के प्रदेश राजद कार्यालय में प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और पार्टी की मजबूती व तेजस्वी यादव के आगमन की तैयारी को लेकर रणनीति बनाएंगे.

Also Read: झामुमो का 44वां झारखंड दिवस: दुमका पहुंचे दिशोम गुरु शिबू सोरेन व सीएम हेमंत सोरेन, रैली के बाद करेंगे सभा

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का झारखंड दौरा 12 को

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव 12 फरवरी को रांची आ रहे हैं. उनके कार्यक्रम के तैयारी को लेकर भी राजद के रांची कार्यालय में शुक्रवार को बैठक होगी. इसमें कार्यक्रम को भव्य बनाने की रणनीति बनायी जाएगी.

Also Read: झारखंड के धनबाद अग्निकांड पर हाईकोर्ट में सुनवाई, राज्य सरकार को सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्देश

पटना में हुई थी राजद नेताओं की बैठक

इससे पहले 1 फरवरी को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में पटना में झारखंड के विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक व अन्य नेताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी थी. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखंड में संगठन को धारदार और मजबूत बनाना था. सभी जिले की पंचायतों से प्रखंड स्तर व प्रदेश स्तर तक संगठन की वस्तु स्थिति से वे अवगत हुए. संगठन को कैसे झारखंड प्रदेश में मजबूत किया जाए, इस पर विचार विमर्श किया गया.

Also Read: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 फरवरी को आएंगे देवघर, बीजेपी की तैयारी तेज, कार्यक्रम की ये है पूरी डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें