25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं थम रहा कांग्रेस में विवाद खाली हाथ लौटे उमंग, अब आरपीएन ले रहे हैं फीडबैक

कांग्रेस में विवाद थम नहीं रहा है़ संगठन के भीतर नेताओं में शह-मात का खेल जारी है़ प्रदेश नेतृत्व की घेराबंदी में एक खेमा जुटा है़

रांची : कांग्रेस में विवाद थम नहीं रहा है़ संगठन के भीतर नेताओं में शह-मात का खेल जारी है़ प्रदेश नेतृत्व की घेराबंदी में एक खेमा जुटा है़ झारखंड के सह-प्रभारी उमंग सिंघार पिछले दिनों झारखंड आये़ वह बैरंग लौट गये़ कोरोना को लेकर हाॅट जोन दिल्ली से आने के कारण उनके 14 दिनों के कोरेंटिन का मामला उछला, तो वह 72 घंटे से पहले ही दिल्ली लौट गये. श्री सिंघार विधायकों व जिलाध्यक्षों से बात करनेवाले थे़

इधर प्रदेश नेतृत्व को घेरने के लिए संगठन के अंदर ही नेता तैयार थे़ विवाद बढ़ता देख केंद्रीय नेतृत्व ने हस्तक्षेप किया और विधायक दल की बैठक से रोका गया़ झारखंड में कांग्रेस के अंदर चल रहे घटनाक्रम पर केंद्रीय नेतृत्व की निगाह है़ अब मामला सलटाने के लिए कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह झारखंड आयेंगे़

प्रभारी श्री सिंह पूरे मामले और सरकार के कामकाज को लेकर प्रदेश नेतृत्व से लेकर दूसरे नेताओं के संपर्क में है़ं वह पार्टी पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों से बात कर पूरा फीडबैक ले रहे है़ं कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार श्री सिंह का झारखंड कार्यक्रम जल्द ही तय होगा़ प्रभारी के आने के बाद विधायकों से लेकर खेमाबंदी में जुटे लोगों को रास्ता पर लाने का प्रयास होगा़ श्री सिंह प्रभारी विधायकोें से भी बात करेंगे़

  • प्रदेश के नेताओं के संपर्क में है प्रभारी, जिलाध्यक्षों से भी कर रहे हैं बात

  • विवाद सुलझाने दिल्ली से आये उमंग सिंघार को दो दिन में ही लौटना पड़ा था

विधायक इरफान अंसारी करा रहे है फजीहत : भाजपा नेता विधायक इरफान अंसारी के होम कोरेंटिन नहीं होने पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. इनका कहना है कि दिल्ली से लौटने के बाद विधायक होम कोरेंटिन नहीं हुए. वे लगातार कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं. यह सरकार की ओर से जारी नियमों का उल्लंघन है. कांग्रेस विधायक श्री अंसारी पार्टी के दो विधायकों के साथ दिल्ली गये थे़

उनके साथ विधायक उमाशंकर अकेला व राजेश कच्छप भी थे़ पार्टी के अंदर इस तरह की गोलबंदी को लेकर दिल्ली तक सरगरमी है़ श्री अंसारी कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली से लौटने के बाद होम कोरेंटिन नहीं हुए़ दिल्ली से लौटते ही वह जामताड़ा निकल गये़ इधर विपक्षी नेताओं ने इस पर भी सवाल उठाया है़

प्रदीप-बंधु मामले में िवस अध्यक्ष से भी करेंगे बात : प्रभारी आरपीएन सिंह झारखंड िवकास मोर्चा से कांग्रेस पार्टी में शामिल होनेवाले विधायक प्रदीप यादव व बंधु तिर्की की विधानसभा में सदस्यता को लेकर स्पीकर से बात करेंगे़ श्री सिंह इस मामले में जल्द से जल्द निर्णय के पक्ष में है़ं इन विधायकों को सदन के अंदर बतौर कांग्रेस सदस्य मान्यता देने में हो रही देरी से पार्टी की किरकिरी हो रही है़ इस पर प्रभारी ने पहले भी कहा था कि पार्टी मजबूती से अपना पक्ष रखेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें