25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में संक्रमित लोगों के ठीक होने की रफ्तार बढ़ी

देश में कोराेना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. झारखंड में जांच की गति भी बढ़ रही है, इसलिए संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य में अब तक 594 लोग कोराेना संक्रमित हुए हैं, लेकिन झारखंड के लिए राहत भरी खबर यह है कि ठीक होनेवालों की संख्या तेजी से बढ़ी भी है.

रांची : देश में कोराेना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. झारखंड में जांच की गति भी बढ़ रही है, इसलिए संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य में अब तक 594 लोग कोराेना संक्रमित हुए हैं, लेकिन झारखंड के लिए राहत भरी खबर यह है कि ठीक होनेवालों की संख्या तेजी से बढ़ी भी है.

यानी सबके संयुक्त प्रयास और हौसले के आगे कोरोना पराजित हो रहा है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग का ताजा आंकड़ा भी यही बयां कर रहा है. 594 संक्रमित में 256 स्वस्थ हो चुके हैं. यानी राज्य में स्वस्थ होनेवालों की संख्या 43.1 फीसदी है. कोरोना बुलेटिन के ( रात नौ बजे) के आंकड़े के हिसाब से ठीक होनेवालों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की है, जिनकी उम्र 11 से 30 वर्ष तक है. राज्य के 316 युवा संक्रमित हुए, लेकिन 137 स्वस्थ भी हुए, यानी 43.4 फीसदी युवा स्वस्थ होकर घर चले गये.

रांची में ही 129 में 106 लौटे घर :

रांची में 129 लोग संक्रमित हुए, लेकिन 106 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. गढ़वा में 57 संक्रमितों में 48 स्वस्थ हुए हैं. हजारीबाग में 65 संक्रमितों में 20, पलामू में 17 में 16, बोकारो में 22 में 14, धनबाद में 13 में चार और गिरिडीह व कोडरमा में तीन-तीन स्वस्थ हुए हैं.

रिकवरी रेट संतोषजनक

झारखंड में ठीक होनेवाले संक्रमितों का आंकड़ा राष्ट्रीय स्तर से थोड़ा ही नीचे है. देश में रिकवरी रेट 47.40 फीसदी है, ताे राज्य में ठीक होनेवालों का आंकड़ा 43.1 फीसदी है. यानी राष्ट्रीय स्तर से झारखंड सिर्फ 4.3 फीसदी ही पीछे है. मौत के आंकड़ों की बात की जाये, तो राष्ट्रीय स्तर से झारखंड बेहतर है. यहां मात्र 0.95 फीसदी ही मौत हुई है. राज्य में 10.63 दिन में कोरोना संक्रमित डबलिंग हो रहा है. वहीं देश का डबलिंग रेट 14.40 दिन का है.

चार जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं :

राज्य के 23 जिले कोरोना की चपेट में आये, लेकिन इसी बीच संक्रमित ठीक भी हुए. ऐसे में तीन जिले ऐसे भी हैं, जहां वर्तमान में कोरोना संक्रमित नहीं है. दुमका ऐसा ही जिला है. जामताड़ा, गोड्डा और चतरा में भी एक भी संक्रमित नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें