23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची सदर अस्पाताल में कदम कदम पर हैं गड्ढे, पैदल चलना भी मुश्किल

जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. इससे हल्की भी बारिश होने पर परिसर में पानी जमा हो जाता है. कीचड़ व गंदे पानी से पूरा परिसर भर जाता है. इस बदहाली का खामियाजा अस्पताल में आनेवाले मरीजों, नर्सिंग स्टाफ व आम लोगों को भुगतना पड़ता है. उन्हें कीचड़वाले रास्ते से ही आना-जाना पड़ता है.

Jharkhand News रांची : कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण चल रहा है. इस कारण परिसर में निर्माण सामग्री लेकर गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है. नतीजतन, सदर अस्पताल के परिसर में मौजूद कच्चे रास्ते बदहाल हो गये हैं.

जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. इससे हल्की भी बारिश होने पर परिसर में पानी जमा हो जाता है. कीचड़ व गंदे पानी से पूरा परिसर भर जाता है. इस बदहाली का खामियाजा अस्पताल में आनेवाले मरीजों, नर्सिंग स्टाफ व आम लोगों को भुगतना पड़ता है. उन्हें कीचड़वाले रास्ते से ही आना-जाना पड़ता है.

अस्पताल के मेन गेट से लेकर सीएस ऑफिस तक रास्ते में छोटे-बड़े कई गड्ढे बन गये हैं. इनमें जलजमाव हाेने से दिव्यांगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. व्हीलचेयर व बैसाखी की मदद से आनेवाले दिव्यांगों का तो बिना सहारे भी गुजरना मुमकिन नहीं है. वहीं, गर्भवती महिलाओं को भी अस्पताल परिसर में जलजमाव के कारण पैदल चलने में मुश्किलें आती हैं. उन्हें फिसलने व गिरने का डर सताता रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें