16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर, नये साल को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ये निर्देश

Jharkhand News: झारखंड के सभी जिलों में भीड़ भाड़वाली जगहों पर शिविर लगाकर कोरोना टेस्ट किया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नववर्ष के मद्देनजर मंदिरों, पार्क और पिकनिक स्पॉट में भी कोरोना टेस्ट शुरू करने का निर्देश दिया है.

Jharkhand News: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है. नये साल के पहले ही दिन नये संक्रमितों की संख्या 1000 का आंकड़ा पार कर गयी. इसमें सबसे अधिक रांची से 495 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं जमशेदपुर से 123, धनबाद से 113, से कोडरमा से 47, पश्चिमी सिंहभूम से 53, बोकारो से 43, खुंटी से 23 और रामगढ़ से 14 नये संक्रमित मिले हैं. शनिवार को राज्य में कुल 1007 नये लोग संक्रमित पाये गये. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नववर्ष के मद्देनजर मंदिरों, पार्क और पिकनिक स्पॉट में भी कोरोना टेस्ट शुरू करने का निर्देश दिया है.

झारखंड में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ा है. 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 2166 नये संक्रमित मिल चुके हैं. फिर एक जनवरी को 1007 मिले. कोरोना की दूसरी लहर थमने के छह महीने बाद एक बार फिर से यह नयी लहर शुरू हो गयी है. पिछले वर्ष 17 जून को 1946 एक्टिव केस थे, इसके बाद यह घटकर नवंबर में 35 पर आ गया था. इसी के साथ दूसरी लहर खत्म हो गयी थी. अब एक जनवरी आते-आते एक्टिव केस की संख्या 3009 हो गयी है.

Also Read: कोरोना ब्लास्ट: झारखंड में कब से लगेगा लॉकडाउन, कब से स्कूल हो रहे बंद, हेमंत सरकार क्या कर रही है विचार

राज्य के सभी जिलों में भीड़ भाड़वाली जगहों पर शिविर लगाकर कोरोना टेस्ट किया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नववर्ष के मद्देनजर मंदिरों, पार्क और पिकनिक स्पॉट में भी कोरोना टेस्ट शुरू करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सभी उपायुक्तों को इसकी सूचना दे दी गयी है, सार्वजिनक स्थानों पर लगाये जानेवाले शिविरों में रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया जायेगा.

Also Read: ताली बजाकर बधाई मांगने वाली किन्नरों को झारखंड की कोयला खदान में कैसे मिली नौकरी, ये राह थी कितनी आसान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें