रांची : झारखंड की राजधानी रांची का मौसम बदल गया है. दोपहर बाद काली घटाओं ने घेरा डाल दिया है. हल्की-हल्की हवाएं चलने लगी हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार को 2:30 बजे तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी कर कहा है कि रांची और खूंटी जिला के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में मेघ-गर्जन के साथ मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. इन जिलों में कुछ जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
इससे पहले, मौसम केंद्र ने कहा था कि झारखंड के कई जिलों में गुरुवार (19 मार्च, 2020) से बारिश का दौर फिर से शुरू होने जा रहा है. शुरुआत सिमडेगा जिले से होने वाली है. मौसम विभाग ने आधे घंटे के भीतर दूसरी तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की.
इसमें कहा गया है कि सिमडेगा, गढ़वा, पलामू, लातेहार, गुमला और लोहरदगा जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में मध्यम दर्जे का मेघ गर्जन होने की संभावना है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर आंधी चलेगी. हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती. इन जिलों में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि और वज्रपात भी होने की संभावना है.
कहा गया है कि अचानक तेज हवाओं और मेघ-गर्जन के साथ बारिश शुरू होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकते हैं. रांची एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र ने तात्कालिक मौसम चेतावनी में यह जानकारकी दी है. मौसम विभाग के अनुसारस बारिश का यह दौर 24 मार्च तक जारी रह सकता है.
अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जिलों में वर्षा होगी. 19 और 20 मार्च को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां आदि जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 21 और 22 मार्च को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
कई जिलों में दो दिन वज्रपात हो सकते हैं. कुछ जगहों पर तेज हवाएं चल सकती हैं. इसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 20 मार्च को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां में वज्रपात हो सकता है.
इसी तरह 21 और 22 मार्च को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ में गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है. 21 मार्च को आंधी भी चल सकती है.
अपराह्न 1:30 बजे मौसम विभाग की तीसरी तात्कालिक चेतावनी आयी. इसमें कहा गया है कि दो-तीन घंटे में पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों का मौसम बदल जायेगा. जिला में कुछ स्थानों पर अचानक तेज हवाएं चलेंगी और कुछ जगहों पर वज्रपात हो सकता है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है.