12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के गरीबों के लिए CMSUPPORTS एप लॉन्च, ऐसे करायें रजिस्ट्रेशन, जानें Step By Step प्रोसेस

jharkhand news: झारखंड के गरीबों को 26 जनवरी से पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ मिलने वाला है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को CMSUPPORTS एप लॉन्च किया है. इच्छुक राशन कार्डधारी इस एप पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Jharkhand news: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (National Food Security Scheme- NFSS) या झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (Jharkhand State Food Security Scheme- JSFSS) के तहत आनेवाले गरीब राशन कार्डधारियों को को उनके दो पहिया वाहन के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए एप लॉन्च किया गया है. इसे आप CMSUPPORTS एप या http://jsfss.jharkhand.gov.in में जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

आगामी 26 जनवरी, 2022 से इस योजना के जरिये राशन कार्ड के लाभुकों को अपने दो पहिया वाहन के लिए प्रति माह अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल के लिए प्रति लीटर 25 रुपये की सब्सिडी यानी 250 रुपये प्रतिमाह उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर होगी. इस योजना की शुरुआत 26 जनवरी से सीएम दुमका से करेंगे.

पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए अहर्ता

पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इन अनिवार्यता को पूरी करनी होगा.

– आवेदक को राज्य के NFSA एवं JSFSS के तहत राशन कार्डधारी होना चाहिए

– राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का वैरिफाइड आधार नंबर अंकित होना चाहिए

– आवेदक के आधार से लिंकड बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए

– आवेदक के वाहन का रजिस्ट्रेशन आवेदक के नाम से होना चाहिए

– आवेदक को अपना राशन कार्ड एवं आधार संख्या डालना होगा, जिसके बाद उनके आधार सीडेड मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा

– OTP वेरिफिकेशन के बाद आवेदक राशन कार्ड में अपना नाम सलेक्ट करते हुए वाहन संख्या एवं ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालेंगे

– वाहन संख्या जिला परिवहन पदाधिकारी के लॉग इन में जायेगा, जिसे जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा वेरिफाई किया जायेगा

– वेरिफाई होने के बाद सूची जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लॉग इन में जायेगी.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

गरीबों की इस योजना को सीएम हेमंत सोरेन दुमका से आगामी 26 जनवरी, 2022 से इसकी शुरुआत करेंगे. पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए NFSA एवं JSFSS के लाभुकों को CMSUPPORTS एप या http://jsfss.jharkhand.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस पर जाने पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. जिसे ध्यान से पढ़कर अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते हैं.

Also Read: 26 जनवरी से गरीबों को मिलेगा सस्ता पेट्रोल,CM हेमंत सोरेन दुमका से पेट्रोल सब्सिडी योजना की करेंगे शुरुआत

इस पर जाते ही एक पेज खुलेगा. जिसमें राशन कार्डधारियों को रजिस्ट्रेशन कराने का ऑप्शन आयेगा. इसपर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा. जिसमें अपना नाम (हिंदी और इंग्लिश में), पिता या पति का नाम (हिंदी और इंग्लिश में), लिंग, वर्ग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, कार्ड का प्रकार, जिला, ब्लॉक या नगर पालिका, पंचायत, गांव या वार्ड भरने के बाद आधार कार्ड का कॉपी आपको अपलोड करना होगा. इसके बाद नीचे हरे रंग में रजिस्टर करने का ऑप्शन मिलेगा. इसके क्लिक करते ही राशन कार्डधारी मुखिया को एक्नॉलेजमेंट नंबर (Acknowledgment Number) मिलेगा और इस तरह से आपका इस योजना लाभ लेने के लिए आवेदन भर देंगे.

अपने आवेदन को ऐसे देख सकते हैं

सस्ता पेट्रोल योजन का लाभ लेने के लिए आपके द्वारा दिया गया आवेदन की क्या स्थिति है इसके लिए http://jsfss.jharkhand.gov.in पर ही जाकर Already registered वाले ऑप्शन पर जाना होगा. इसे क्लिक करते ही आपको मिले एक्नॉलेजमेंट नंबर और पासवर्ड भरना होगा. पासवर्ड आप अपने आधार नंबर के पीछे के 8 अंक भरेंगे. इसको भरते ही आपका आवेदन रजिस्ट्रर्ड हो जायेगा. इसके बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए Check application status पर क्लिक करना होगा. इसे क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा, जिसमें राशन कार्ड नंबर और एक्नॉलेजमेंट नंबर मांगा जायेगा. इसे भरते ही आपको अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी मिल जायेगी.

इस अवसर पर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री चम्पाई सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री मिथलेश ठाकुर, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री हफीजुल हसन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, खाद्य आपूर्ति व सार्वजानिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव हिमानी पांडेय एवं अन्य उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें