17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC में आज महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगे रांची के ज्ञान,बच्चों में क्रिएटिव सोच कर रहे हैं पैदा

सोमवार की रात 9 बजे रांची के ज्ञान राज महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगे. KBC के 13वें सीजन में रांची के ज्ञान हॉट सीट तक पहुंच गये हैं. कंप्यूटर इंजीनियर ज्ञान पेशे से टीचर हैं और अपने पिता के स्कूल में बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा कर रहे हैं.

Jharkhand News (रांची) : रीयल लाइफ में झारखंड के फुनसुख वांगडू यानी ज्ञान राज सोमवार की रात (23 अगस्त, 2021) महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगे. रांची के नगड़ी निवासी ज्ञान राज KBC के 13वें सीजन के पहले एपिसोड में हॉट सीट पर दिखेंगे. सोमवार की रात 9 बजे KBC के 13वें सीजन का पहला एपिसोड प्रसारित होगा. इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके ज्ञान राज फिलहाल नगड़ी स्थित एक स्कूल में बतौर शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

कैसे हुआ चयन

प्रभात खबर डॉट कॉम से बात करते हुए ज्ञान राज बताते हैं कि KBC में जाने की प्रक्रिया उनकी भी वैसे ही शुरू हुई जैसे बाकी लोगों की होती है. उनसे अमिताभ बच्चन सवाल पूछ रहे थे जिसका वो जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि कई लोगों को ऐसा लगता है कि एक सवाल का जवाब देने पर उनका सलेक्शन KBC के लिए हो जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है. उसके बाद भी कई प्रकार की प्रक्रियाएं होती है. इंटरव्यू होता है. जीके राउंड होता है. इसके बाद ही चयन होता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने कोई खास तैयार नहीं की थी. KBC में इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि लोग अपने जीवन में क्या कर रहे हैं. अगर उन्हें लगता है कि व्यक्ति अपने जीवन में कुछ खास कर रहा है, तो उसका चयन करते हैं.

जिला टॉपर रह चुके हैं ज्ञान

ज्ञान राज बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थे. उन्होंने रांची से ही अपनी पढ़ाई पूरी की. 10वीं तक की पढ़ाई नगड़ी से, फिर संत जेवियर्स कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की. वर्ष 2012 में वो स्टेट टॉपर रहे थे. इसके बाद उन्होंने BIT मेसरा से इंजीरनियरिंग की पढ़ाई की. फिलहाल वो अपने पिता के स्कूल में बच्चों को फिजिक्स और मैथ्स पढ़ाते हैं.

Also Read: झारखंड के फुनसुख वांगडू स्कूली बच्चों में पैदा कर रहे हैं वैज्ञानिक सोच, KBC के हॉट सीट पर दिखेंगे ज्ञान राज
ISRO से मिला था ऑफर

ज्ञान राज ने बताया की जब वर्ष 2012 में वो 12वीं के स्टेट टॉपर बने, तो उन्हें इसरो की तरफ से ऑफर आया था कि वहां जाकर वो इंजीनियरिंग कर सकते हैं. पर, पारिवारिक कारणों से ज्ञान वहां जा नहीं पाये और रांची से ही पढ़ाई पूरी की. इसलिए वो आज अपने स्कूल में बच्चों को इसरो जाने की ट्रेनिंग देते हैं. उनका कहना है कि वो अपने बच्चों को इस तरह से तैयार करेंगे कि भले वो इसरो नहीं जा पायें, पर उनके स्कूली बच्चे इसरो जा रहे हैं.

PM के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर कमेटी में सदस्य

रांची के ज्ञान राज प्रधानमंत्री प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर कमेटी (Prime Minister Principal Scientific Advisory Committee) के सदस्य भी हैं. उन्होंने बताया कि उनके PSA चाहते थे कि नीति निर्माण में उनलोगों को भी जगह दी जाये, जो फील्ड में काम कर रहे हों. इसलिए वर्ष 2019 में उनलोगों को आमंत्रित किया गया था जो तकनीक के माध्यम से जमीन पर काम कर रहे हैं. इसमें 100 लोग थे जिसमें से इनका भी चयन हुआ था. उन्होंने कहा कि जन जीवन मिशन के लिए भी उनका योगदान रहा. ज्ञान ने कहा कि झारखंड में बच्चों के अंदर काफी संभावनाएं हैं. बस उन्हें प्रॉपर गाइडेंस की जरूरत है.

प्राइज मनी जीतने के बाद क्या करेंगे

यह पूछे जाने पर कि प्राइज मनी जीतने पर उस राशि का क्या करेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्राइज मनी जीतने के बाद स्कूल और शिक्षा को आगे बढ़ाएंगे. साथ ही जल्द ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बच्चों को पढ़ाने का काम भी करेंगे.

Also Read: Teacher’s Day 2021 : झारखंड में शिक्षक दिवस पर सम्मानित होंगे टीचर्स, शिक्षा विभाग ने मांगे शिक्षकों के नाम

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें