Jharkhand News, रांची न्यूज : दुनिया की नंबर वन तीरंदाज दीपिका ने टोक्यो ओलिंपिक में अपने प्रदर्शन पर कहा कि आने वाली प्रतियोगिताओं में वे और बेहतर करने का प्रयास करेंगी. अगले ओलिंपिक पर उनका फोकस रहेगा. वहीं दीपिका के पति व प्रसिद्ध तीरंदाज अतनु दास ने कहा ओलिंपिक में कोरियन तीरंदाज को हराने के बाद पूरे देश को ये लगा होगा कि भारत के तीरंदाज भी किसी से कम नहीं हैं. दीपिका व अतनु रांची पहुंचने पर बातचीत कर रहे थे.
टोक्यो ओलिंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी शनिवार को अपने पति अतनु दास के साथ रांची पहुंची. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. अपने घर पहुंचने पर दीपिका कुमारी ने कहा कि यहां आकर अच्छा लग रहा है. ये अच्छी बात है कि सभी खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है. अब आगे आनेवाली प्रतियोगिताओं में वे बेहतर करने का प्रयास करेंगी. दीपिका ने कहा कि अगले ओलिंपिक पर उनका फोकस रहेगा.
दीपिका के पति व प्रसिद्ध तीरंदाज अतनु दास ने कहा कि वे अपनी मेहनत में कहीं चूक नहीं करते हैं. वे बचपन से सुनते आ रहे थे कि कोरियन तीरंदाजी के राजा होते हैं, क्योंकि वो अच्छा करते भी हैं और पदक भी जीतते हैं, लेकिन इस बार जब उन्होंने उनको हराया, तो पूरे देश को ये लगा होगा कि भारत के तीरंदाज भी किसी से कम नहीं हैं. अतनु ने बताया कि उन्होंने सभी मैच में बेहतर प्रयास किया और अपना बेस्ट दिया. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दीपिका और अतनु रांची के रातू स्थित अपने घर गये, जहां पिता शिवनारायण महतो और माता गीता देवी ने बेटी व दामाद का तिलक लगाकर स्वागत किया.
Posted By : Guru Swarup Mishra